जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले दिल्ली के बांए हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को बीसीसीआई ने किमती तोहफा दिया है. 18 महीने पहले डोपिंग मामले में लगा प्रतिबंध बीसीसीआई ने उनपर से हटा दिया है.
सांगवान ने खुशी जताते हुए कहा है कि ‘5 नवंबर को मेरा 24वां जन्मदिन था इस मौके पर बीसीसीआई ने मुझे बहुत बड़ा तोहफा दिया है. जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले बीसीसीआई की ओर से मुझे एक ईमेल आया था. इसमें लिखा था कि मुझ पर से सारे प्रतिबंध हटा दिए गए है. यूरिन टेस्ट में बीसीसीआई ने मेरा रिर्पोट निगेटिव पाया है.
गौरतलब है कि प्रतिबंध के दौरान सांगवान को अभ्यास करने की अनुमती नहीं दि गयी थी. इसके अलावा राज्य क्रिकेट संघ के किसी भी सुवीधा को उपयोग करने की अनुमति नहीं थी. आईपीएल 6 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले सांगवान डोपींग मामले में आरोपित होने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे. अब वे अतित को भूलाकर पारी की नई शुरूआत करेंगे.
सांगवान अब रणजी टीम के साथ अभ्यास भी कर सकते है उन्होंने कहा कि पिछले 18 महीने मैंने बहुत स्ट्रगल किया है, वो दिन मेरे लाइफ के बहुत बुरे दिन थे. खेल से दूर रहना मेरे लिए बहुत दर्दनाक था. उन्होंने कहा कि इन 18 महिनों में मैंने कंधे की सर्जरी कराकर समस्या से निजात पा ली है.