धनबाद: सूर्या रियलकॉन ने ‘अपना घर’ के सपने को साकार करने का बीड़ा उठाया है. सभी वर्गो को ध्यान में रख कर प्रोजेक्ट निर्माण कर रहा है.
सूर्या रियलकॉन प्रा लि के सीइओ सुमित कुमार सिंह व निदेशक संतोष सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मेगा टाउनशिप प्रोजेक्ट सूर्या हाइलैंड सिटी अपने आप में अनूठा प्रोजेक्ट है. टाउनशिप में 256 बंगलो व 1550 यूनिट फ्लैट का निर्माण शुरू हो रहा है. सभी वर्गो को ध्यान में रख कर प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है.
2015 से ग्राहकों को उनके घरों की चाबी सौंपी जायेगी. इस टाउनशिप में स्वीमिंग पूल, जॉगिंग ट्रैक, मंदिर, मल्टी जिम, लाइब्रेरी, क्लब हाउस, कम्युनिटी हॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स सहित कई सुविधाएं हैं. टाउनशिप की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह झारखंड का पहला टाउनशिप है, जिसमें वाइ-फाइ है. सीसीटीवी कैमरा, जो काफी हाइ टेक्नोलॉजी के हैं. बोकारो में सूर्या अर्थ के नाम से जल्द प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी. देव नगरी(देवघर) में ओम शांता रेसिडेंसी, रांची में राजभवन के समीप प्रोजेक्ट का निर्माण हो रहा है.