19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस मुख्यालय में बचे सिर्फ चार अफसर

रांची: पुलिस मुख्यालय में अफसरों की कमी हो गयी है. आइजी एचआर तदाशा मिश्र के तबादले के बाद सिर्फ चार अफसर ही बचे हैं. एडीजी मुख्यालय बीबी प्रधान, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर केएस मीणा, आइजी प्रोविजन अनुराग गुप्ता व आइजी ऑपरेशन मुरारीलाल मीणा ही कार्य पर हैं. डीजीपी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए वह […]

रांची: पुलिस मुख्यालय में अफसरों की कमी हो गयी है. आइजी एचआर तदाशा मिश्र के तबादले के बाद सिर्फ चार अफसर ही बचे हैं. एडीजी मुख्यालय बीबी प्रधान, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर केएस मीणा, आइजी प्रोविजन अनुराग गुप्ता व आइजी ऑपरेशन मुरारीलाल मीणा ही कार्य पर हैं. डीजीपी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए वह कार्यालय में समय नहीं दे पा रहे हैं. घर से ही काम संभाल रहे हैं.

आइजी ट्रेनिंग के पद पर काम कर रहे शीतल उरांव करीब 20 दिन पहले वीआरएस ले चुके हैं. डीआइजी शंभू ठाकुर डीआइजी कार्मिक पद के प्रभार में थे. उन्हें डीआइजी रैंक में प्रोन्नति नहीं मिली थी. लेकिन पिछले दिनों हुए तबादले में सरकार ने उन्हें प्रोन्नति तो दे दी, लेकिन कहीं पोस्टिंग नहीं दी. इस कारण यह पद भी रिक्त है. हालांकि वह अब भी संचिकाओं को निपटा रहे हैं. आइजी बजट का पद भी लंबे समय से रिक्त पड़ा हुआ है.

मुख्यालय में जो पद रिक्त हैं: एडीजी आधुनीकिकरण, आइजी मानवाधिकार

आइजी मुख्यालय, आइजी, ट्रेनिंग, आइजी बजट, डीआइजी कर्मिक.

स्पेशल ब्रांच में भी आइजी-डीआइजी नहीं

सरकार और राज्य पुलिस को खुफिया सूचना देने के लिए स्पेशल ब्रांच है. स्पेशल ब्रांच में आइजी और डीआइजी का पद रिक्त है. एसपी रैंक में तीन अधिकारी पदस्थापित हैं, जो सीधे एडीजी को रिपोर्ट करते हैं. इससे वहां काम में परेशानी हो रही है. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव को लेकर स्पेशल ब्रांच का काम बढ़ गया है. स्पेशल ब्रांच मुख्यालय तक ज्यादा सूचनाएं पहुंच रही है, जिसकी समीक्षा के बाद जिलों को अलर्ट किया जाता है. आइजी व डीआइजी के नहीं रहने से समीक्षा के काम में दिक्कत आ रही है.

कैडर पोस्ट पर एएसपी

पुलिस मुख्यालय में एसपी रैंक का एक कैडर पोस्ट एआइजी सह स्पेशल असिस्टेंट डीजीपी है. लेकिन इस पद पर एएसपी रैंक के अफसर शम्स तबरेज का पदस्थापन किया गया है, जबकि राज्य में एसपी रैंक के नौ आइपीएस पदस्थापन की प्रतीक्षा में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें