8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण पैक्स चुनाव कराने की तैयारी

टिकारी. स्थानीय प्रशासन आगामी दस नवंबर को होनेवाले पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुख्ता तैयारी कर रहा है. गुरुवार को बीडीओ वेद प्रकाश ने गुरुवार को कई बूथों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में 23 पैक्स हैं. इसमें 20 पैक्स पर चुनाव होंगे. मखदुमपुर-दिघौरा पैक्स में कोरम […]

टिकारी. स्थानीय प्रशासन आगामी दस नवंबर को होनेवाले पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुख्ता तैयारी कर रहा है. गुरुवार को बीडीओ वेद प्रकाश ने गुरुवार को कई बूथों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में 23 पैक्स हैं. इसमें 20 पैक्स पर चुनाव होंगे. मखदुमपुर-दिघौरा पैक्स में कोरम पूरा नहीं होने के कारण चुनाव स्थगित है. जबकि मुसी में सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये हैं. उन्होंने बताया कि 20 पैक्सों में 39 मतदान केंद्रों पर चुनाव होगा. मतगणना व मतपेटियों को रखने के लिए राज इंटर स्कूल में वज्रगृह, बैरिकेडिंग व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जायेंगे. 46 तरह की चुनाव सामग्री के थैले बना लिये गये हैं. राज स्कूल के सभागार से चुनावकर्मियों को उक्त थैले के साथ आवंटित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जायेगा. 20 पैक्सों को 12 सेक्टरों में बांटा जायेगा. करीब 24 हजार मतदाता वोट डालेंगे. सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ की बैठक टिकारी. सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ की बैठक गुरुवार को बेनीपुर भवन में हुई. इसमें 11 नवंबर को पटना के गांधी मैदान जगदीशपुर (आरा) के विधायक भाई दिनेश जी की अध्यक्षता में हो रहे महाअनशन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का संकल्प लिया गया. सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने सरकार से सेवा नियमित करने व वेतनमान की मांग पर जोर देते हुए कहा कि महाअनशन में अपने बीवी-बच्चों के साथ पहुंचेंगे. बैठक अनुराग कुमार सिंह, सुधीर कुमार मिश्र आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें