दुबई : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने विश्व कप को क्रिकेट का सबसे बड़ा पुरस्कार करार देते हुए कहा कि मौजूदा चैंपियन टीम अगले साल होने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ में अपना खिताब बचाव करने के लिए पूरी तरह तैयार रहेगी क्योंकि उसके खिलाडि़यों को इससे ठीक पहले आस्ट्रेलिया दौरा करने से अपना कौशल निखारने का मौका मिलेगा.
उन्होंने कहा, विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया का दौरा हमारे कौशल को निखारने के लिए अच्छा अवसर होगा और टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की तरह हम भी क्रिकेट के इस विशिष्ट पुरस्कार को हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे. भारत को इस महीने के आखिर में आस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है जहां वह चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा.
जनवरी में इस श्रृंखला की समाप्ति के बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें त्रिकोणीय श्रृंखला में शिरकत करेंगी. इसके बाद 14 फरवरी से 29 मार्च तक विश्व कप का आयोजन होगा.भारत ने 2011 में अपनी सरजमीं पर श्रीलंका को हराकर विश्व कप जीता था और धौनी ने कहा कि खिताब का बचाव करने का यह बेहद खास मौका है.