सदी के महानायक अमिताभ बच्चन नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों में से एक हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की, तो बिग बी ने उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मुंबई की सड़कों पर झाड़ू लेकर निकल पड़े. अब अमिताभ बच्चन ने महिलाओं के लिए शौचालय की वकालत की है.
T 1666 – Build that toilet at home, at the village, at the work place .. AND build special ones for the WOMEN ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 5, 2014
ट्विटर पर अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि अपने घर, गांव और कार्यस्थल पर शौचालय का निर्माण करवायें और एक अलग शौचालय महिलाओं के लिए बनवाया जाये. उन्होंने लिखा है कि बच्चों को साफ-सफाई की शिक्षा दें ताकि वे इसके महत्व को समझें और अपने आसपास के माहौल को साफ सुथरा रखें.
अमिताभ बच्चन ने यह गुजारिश की है कि भगवान के लिए अपने कार्यस्थल पर आम कर्मचारियों और बॉस के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था न करवाएं, बल्कि सब के लिए एक ही शौचालय की व्यवस्था करवायें.