11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो ने भी दुलाल भुइयां से किया किनारा

रांची: झामुमो ने दुलाल भुइयां से किनारा कर लिया है. भाजपा द्वारा गंठबंधन के तहत जुगसलाई सीट आजसू को दे दिये जाने के बाद दुलाल भुइयां झामुमो में अपने ठौर की तलाश में आये थे. उन्हें उम्मीद थी कि झामुमो उन्हें जुगसलाई से टिकट दे देगा. पर बुधवार को झामुमो द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा की […]

रांची: झामुमो ने दुलाल भुइयां से किनारा कर लिया है. भाजपा द्वारा गंठबंधन के तहत जुगसलाई सीट आजसू को दे दिये जाने के बाद दुलाल भुइयां झामुमो में अपने ठौर की तलाश में आये थे. उन्हें उम्मीद थी कि झामुमो उन्हें जुगसलाई से टिकट दे देगा. पर बुधवार को झामुमो द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा की गयी. उसमें दुलाल भुइयां की जगह मंगल कालिंदी को टिकट दिया गया है. श्री भुइयां पहले झामुमो में थे. फिर झाविमो गये, हाल में ही वह भाजपा में शामिल हुए थे.

दुलाल पार्टी में शामिल नहीं हुए : सुप्रियो भट्टाचार्य

झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि दुलाल भुइयां ने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई आवेदन नहीं दिया था. न ही चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दिया था. फिर उन्हें पार्टी टिकट कैसे दे देती. जो प्रत्याशी अभी उतारे गये हैं, वह काफी पहले से झामुमो में है.

मुङो झामुमो ने अछूत समझा है : दुलाल

श्री भुइयां ने कहा कि झामुमो ने उन्हें अछूत समझा है. मंगलवार को जब वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने गये, तब उन्होंने खुद मीडिया के सामने कहा कि श्री भुइयां झामुमो में शामिल हो गये हैं. आज कहा जा रहा है कि उन्हें झामुमो में नहीं लिया गया है. श्री भुइयां ने कहा कि यह उनका नहीं पूरे भुइयां समाज का अपमान है. भाजपा और झामुमो ने अपमान किया है. झामुमो को सुप्रियो भट्टाचार्य चला रहे हैं. आजकल टिकट भी बांट रहे हैं. वह भूल गये कि उन्हें झामुमो में लाया कौन था.

श्री भुइयां ने कहा कि आठ नवंबर को वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद तय करेंगे कि अगला कदम क्या होगा. 11 नवंबर को वह नामांकन दाखिल करेंगे. किस पार्टी से दाखिल करेंगे यह आठ नवंबर को तय हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें