14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन पर बोलने से परहेज करें पार्टी नेता: लालू प्रसाद

पटना: अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान से राजद ने पल्ला झाड़ लिया है. रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान के एक दिन बाद बुधवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद खुद आगे आये और कहा कि गंठबंधन पर बयानबाजी के लिए दल […]

पटना: अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान से राजद ने पल्ला झाड़ लिया है.

रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान के एक दिन बाद बुधवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद खुद आगे आये और कहा कि गंठबंधन पर बयानबाजी के लिए दल का हर आदमी अधिकृत नहीं है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को कहा था कि विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का आधार लोकसभा चुनाव में मिले वोट होगा और राजद 150 सीटों पर लड़ेगी.

कोई विवाद नहीं

दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ कर रहे लालू प्रसाद ने कहा कि मेरी तबीयत खराब होने का लाभ उठा कर महागंठबंधन को लेकर भाजपा भ्रम फैला रही है. लेकिन, जनता को दिग्भ्रमित होने की जरूरत नहीं है. महागंठबंधन में सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है. कौन मुख्यमंत्री होगा, किसे कितनी सीटें मिलेगी, यह प्राथमिकता नहीं है. प्रायर्टी है भाजपा को रोकने की. दो-तीन दिनों से मीडिया में सीटों के बंटवारे को लेकर आ रही खबरों पर उन्होंने कहा कि हर इंडिविजुअल को महागंठबंधन के बारे में अपना विचार रखने की छूट नहीं है, पार्टी नेता इससे परहेज करें. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इन चीजों पर समय आने पर गौर करेगा. फोन पर प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि तकलीफ और मतभेदों के बावजूद सामाजिक न्याय की बिखरी ताकतों को गोलबंद करने का राजद का अभियान जारी है. इससे हम पीछे नहीं हट सकते. मंडलवादियों की चढ़ाई कमंडलवादियों पर होगी.

श्री प्रसाद ने कहा कि देश में भाजपा के आगे बढ़ने के लिए हमलोग जिम्मेवार हैं. हम उसे रोक नहीं पाये. महाराष्ट्र की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी मिल कर चुनाव लड़तीं, तो भाजपा की सरकार वहां नहीं बनती. बिहार में भाजपा को रोकने के लिए राजद हर तकलीफ उठाने को तैयार है. मामला सीट शेयरिंग का नहीं, बल्कि भाजपा को रोकने का है. महागंठबंधन का औचित्य बताते हुए उन्होंने कहा कि हमलोग सामाजिक न्याय के बिखरे स्वरूप को एकजुट करने की पहल कर रहे हैं. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रयास किया जा रहा है. उपचुनाव में हमने अपनी सीटिंग सीटें भी जदयू को दीं. इसलिए सीट अब सवाल नहीं रह गयी है.

लालू ने कहा कि राजद ने भोजन के अधिकार योजना शुरू करने की सलाह केंद्र की यूपीए सरकार को दी थी. तत्कालीन यूपीए सरकार आगे भी बढ़ी. लेकिन, अब इन योजनाओं का लाभ गरीब-गुरबों को नहीं मिल रहा है. इसलिए राजद जिला और प्रखंड स्तर पर इसके लिए आंदोलन करेगा. गुरुवार को होनेवाली बैठक की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह मुझसे मिलने आये थे. मैंने उनसे कहा कि कार्यकर्ता यों ही घूम रहे हैं. उनको एकत्र कर गरीबों के हितों को लेकर कार्यक्रम तैयार करें और छठ के बाद इसे शुरू कीजिए. इस पर रघुवंश बाबू ने कहा कि कार्यक्रम तय कर हमलोग दिल्ली आना चाहते हैं, आपका निर्देश लेने. हमने मना किया, तो कहा कि चार लोग ही आयेंगे. इसे मीडिया में गलत तरीके से परोसा गया. अब कहा जा रहा लालू ने बैठक स्थगित कर दी.

झारखंड कूच करने का विधायक और सांसदों को निर्देश

लालू प्रसाद ने बिहार में पार्टी के सभी विधायकों, सांसदों और नेताओं को झारखंड विधानसभा चुनाव में लगने का निर्देश दिया है. दिल्ली से उन्होंने फोन पर कहा कि हमने सभी विधायकों और सांसदों को झारखंड कूच करने का निर्देश दिया है. झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद, कांग्रेस और जदयू एक साथ उतरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें