सेल निदेशक मंडल की बैठक 13 कोइ-1 व इ-2 स्केल इन्हासमेंट का होगा निबटारा 05 बोक – संबोधित करते सेफी महासचिव सह बोसा अध्यक्ष एके सिंह 05 बोक – बोसा कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित अधिकारीवरीय संवाददाता, बोकारोबीसएल सहित पूरे सेल के अधिकारी पीआरपी, वेतन विसंगति, पेंशन, इ-1 व इ-2 स्केल इन्हासमेंट सहित अन्य डिमांड को लेकर 31 अक्तूबर से आंदोलनरत हैं. 31 अक्तूबर को अधिकारियों की डिमांड से संबंधित एक स्मार पत्र बीएसएल सीइओ को सौंपा गया. दो नवंबर को दिन के उजाले में कैंडल मार्च निकाला गया. इसका असर प्रबंधन पर पड़ा है. ये बातें सेफी महासचिव सह बोसा अध्यक्ष एके सिंह ने बुधवार को कही. वह सेक्टर एफ स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में उपस्थित बीएसएल अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. एसोसिएशन कार्यालय में बुधवार की शाम बीएसएल अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक हुई. श्री सिंह ने बताया : अधिकारी एकजुटता बनायें रखें. सेफी की बैठक सात नवंबर को कोलकाता में होगी. इसमें पीआरपी, वेतन विसंगति सहित अधिकारियों की अन्य डिमांड पर विस्तार से चर्चा होगी. अधिकारियों के आंदोलन का असर सेल प्रबंधन पर दिख रहा है. 13 नवंबर को होने वाली सेल निदेशक मंडल की बैठक में इ-1 व इ-2 स्केल इन्हासमेंट का मामला उठेगा. उम्मीद है कि इस समस्या का समाधान बोर्ड की बैठक में हो जायेगा. बैठक में बीएसएल के दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे.
एकजुटता बनायें रखें अधिकारी : एके सिंह
सेल निदेशक मंडल की बैठक 13 कोइ-1 व इ-2 स्केल इन्हासमेंट का होगा निबटारा 05 बोक – संबोधित करते सेफी महासचिव सह बोसा अध्यक्ष एके सिंह 05 बोक – बोसा कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित अधिकारीवरीय संवाददाता, बोकारोबीसएल सहित पूरे सेल के अधिकारी पीआरपी, वेतन विसंगति, पेंशन, इ-1 व इ-2 स्केल इन्हासमेंट सहित अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement