15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगल को प्रत्याशी बनाने पर विपीन पूर्ति खेमा नाराज

फोटो5 नोवा 3 – फैसला पर पुनर्विचार की मांग करते विपीन गुट.प्रतिनिधि, नोवामुंडीजगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता मंगल सिंह सुरेन को प्रत्याशी बनाये जाने से जिला उपाध्यक्ष विपीन पूर्ति का खेमा नाराज है. बुधवार को संग्रामसाई में प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल मांझी की अध्यक्षता में बैठक कर कार्यकर्ताओं ने पार्टी के इस निर्णय का विरोध […]

फोटो5 नोवा 3 – फैसला पर पुनर्विचार की मांग करते विपीन गुट.प्रतिनिधि, नोवामुंडीजगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता मंगल सिंह सुरेन को प्रत्याशी बनाये जाने से जिला उपाध्यक्ष विपीन पूर्ति का खेमा नाराज है. बुधवार को संग्रामसाई में प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल मांझी की अध्यक्षता में बैठक कर कार्यकर्ताओं ने पार्टी के इस निर्णय का विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष से इस सीट पर प्रत्याशी के नाम पर पुनर्विचार करने की मांग की जायेगी. कार्यकर्ताओं ने विपीन पूर्ति की टिकट के लिए दावेदारी को ठोस बताते हुए कहा कि सुरेन को टिकट दिये जाने से कार्यकर्ताओं की भावना आहत हुई है. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि हाल ही में पार्टी बदलकर भाजपा में आये मंगल सिंह सुरेन को प्रत्याशी बनाने का निर्णय गलत है. बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष, विपीन पूर्ति, दीपक, पाठक आनंद सिंह, संतोष प्रसाद, मनोज मिश्रा, शीतेष घोष, भीमसेन बोयपाई, राजकुमार कैवर्त, रामचंद्र दास, मांगीलाल केराई, कृष्ण चंद्र पान, दिनेश, मनोज गोप, रवींद्र प्रधान, मधुसूदन तुबिड़, धरनीधर त्रिपाठी, अनिल दास, कैलाश, राजेश, विजय प्रधान, कवींद्र शर्मा समेत 57 लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें