प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ीप्रखंड कार्यालय में प्रधान मंत्री जन धन योजना का लाभ प्रखंड के अंतिम व्यक्ति को मिले तथा इसे आधार संख्या से जोड़ने को लेकर बीडीओ ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बीडीओ राम नारायण सिंह ने तमाम विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आधार कार्ड का निर्माण, सीडिंग तथा जन धन योजना का लाभ सभी नागरिकों को 31 दिसंबर तक अभियान चलाकर लाभ देना सुनिश्चित करें. इन्होंने कहा कि डीवीटी के माध्यम से मनरेगा, छात्रवृत्ति, वृद्धा पेंशन लाभुकों को जोड़ने का कार्य वर्ष भर से चल रहा है. लेकिन अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाया है. इसलिए सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये टीम भावना के साथ तमाम विभाग कार्य करें. इन्होंने विभाग के पदाधिकारियों को इस कार्य में अपने-अपने कर्मियों को लगाने का निर्देश दिया. इसके लिये प्रखंड में 16 नवंबर को सभी स्थानों पर विशेष कैंप लगाकर सभी गांवों में आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक कि जांच किया जायेगा तथा बैंक से नहीं जुड़ पाये लोगों को बैंक में खाता खोलने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा. साथ इस कार्य के लिये पंचायत स्तर तथा ग्राम स्तर पर कमेटी का गठन किया जायेगा. पंचायत स्तर के कमेटी में प्रखंड के सभी विभाग के अधिकारी इसका मॉनीटरिंग करेंगे. मौके पर उप प्रमुख कमरुदिन अंसारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर प्रसाद मंडल, बीइइओ तरुण कुमार धांटी, रेखा राम, लक्खी राम कोल, समेत कई उपस्थित थे.————————————————-फोटो: 05 जाम 50बैठक करते अधिकारी.
BREAKING NEWS
जन धन योजना में का लाभ शत प्रतिशत लोगों को मिले : बीडीओ
प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ीप्रखंड कार्यालय में प्रधान मंत्री जन धन योजना का लाभ प्रखंड के अंतिम व्यक्ति को मिले तथा इसे आधार संख्या से जोड़ने को लेकर बीडीओ ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बीडीओ राम नारायण सिंह ने तमाम विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आधार कार्ड का निर्माण, सीडिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement