मुजफ्फरपुर: परिवहन मंत्री रमई राम के ढुलमुल रवैया व नीति से राजद नाराज है. बस व ऑटो किराये के मुद्दे पर राजद नेता मंत्री के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं. राजद नेताओं ने साफ कहा, रमई राम समय पर कोई भी उचित निर्णय नहीं लेते हैं. ऐसे में उन्हें इस जिम्मेदारी वाले पद पर रहने का कोई हक नहीं है.
राजद के नेता व कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को डीएम से मिलकर बस व ऑटो किराया कम करने की मांग की. डीएम से कहा, जब डीजल की कीमत 50 पैसे बढ़ती है तो किराया पांच रुपये तक बढ़ जाता है. लेकिन डीजल व पेट्रोल की कीमत में पांच रुपये से अधिक कमी, इसके बाद किराया कम नहीं किया गया. ऑटो किराया कम नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन होगा.
युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुरेश राम भोला ने कहा, डीजल व पेट्रोल की कीमतें घट गयी. लेकिन, परिवहन मंत्री व जिला प्रशासन के रवैये के कारण अब तक बस व ऑटो मालिक मनमानी किराया वसूल रहे हैं. ऑटो व बस किराया पहले ही कम होना चाहिए था. रमई राम लगातार नई घोषणा कर जनता को भ्रम में डाल रहे हैं. इससे पूर्व भी प्रदेश राजद के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के महामंत्री भी किराया के मुद्दे पर आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं.