मुजफ्फरपुर : तिरहुत शारीरिक शिक्षण संस्थान को स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान बंगलुरु (कर्नाटक) से संबद्धता मिली है. इसके साथ ही अब कॉलेज में योगा की पढ़ाई का रास्ता साफ हो गया है.
इसके तहत कुछ छह प्रकार के कोर्स की सुविधा मिलेगी. इसमें सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, डिविजन ऑफ योगा एंड लाइफ साइंस, डिविजन ऑफ योगा एंड मैनेजमेंट, डिविजन ऑफ योगा एंड ह्यूमनिटिज कोर्स शामिल हैं. ये कोर्स छह माह से लेकर दो साल तक के होंगे.
यह जानकारी तिरहुत शारीरिक शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष रविनंदन सहाय ने दी. वे मंगलवार को छाता चौक स्थित सहाय भवन में आयोजित संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, संस्थान जिले में योगा की सुविधा देने वाला पहला कॉलेज होगा. अब यहां के छात्र-छात्रओं को इस कोर्स के लिए बंगलुरु, हरिद्वार, मुंगेर आदि शहरों में जाने की जरू रत नहीं होगी. यहां संचालित होने वाले कोर्स को पूरा करने पर छात्र-छात्रओं के लिए नौकरी के नये द्वार खुलेंगे. फिलहाल इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं है. मौके पर संस्थान के सचिव डॉ शशि रंजन प्रसाद सिन्हा, चित्तरंजन सिन्हा कनक, जीएन सहाय व मनीष कुमार भी मौजूद थे.