13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीकेपी के लिए रेल की खबर

15 तक पीआरएस बिल्डिंग तैयार करने का आदेश- प्लेटफॉर्म नंबर एक से पीआरएस बिल्डिंग में जनरल बुकिंग काउंटर होगा शिफ्ट- रिजर्वेशन टिकट काउंटर पीआरएस बिल्डिंग में दूसरे तल्ले पर होगा शिफ्टवरीय संवाददाता, जमशेदपुरडीआरएम राजीव कुमार अग्रवाल ने टाटानगर स्टेशन में निर्माणाधीन पीआरएस बिल्डिंग का कार्य 15 नवंबर तक पूरा करने का आदेश जारी किया है. […]

15 तक पीआरएस बिल्डिंग तैयार करने का आदेश- प्लेटफॉर्म नंबर एक से पीआरएस बिल्डिंग में जनरल बुकिंग काउंटर होगा शिफ्ट- रिजर्वेशन टिकट काउंटर पीआरएस बिल्डिंग में दूसरे तल्ले पर होगा शिफ्टवरीय संवाददाता, जमशेदपुरडीआरएम राजीव कुमार अग्रवाल ने टाटानगर स्टेशन में निर्माणाधीन पीआरएस बिल्डिंग का कार्य 15 नवंबर तक पूरा करने का आदेश जारी किया है. काम पूरा कर पीआरएस बिल्डिंग कॉमर्शियल विभाग को सुपुर्द करने को कहा है. फिलहाल 95 फीसदी काम पूरा हो गया है. गौरतलब हो कि टाटानगर मॉडल स्टेशन ए ग्रेड-1 के मुताबिक महानगर की तर्ज पर जनरल बुकिंग टिकट और रिजर्वेशन टिकट अब छत (पीआरएस बिल्डिंग) पर मिलेगा. जनरल बुकिंग काउंटर प्लेटफॉर्म नंबर एक से हटाकर पीआरएस नये बिल्डिंग में शिफ्ट होगा, जबकि रिजर्वेशन टिकट काउंटर भी पीआरएस बिल्डिंग के दूसरे तल्ले पर शिफ्ट होगा. यह काम अगले माह तक पूरा कर लिया जायेगा. गम्हरिया और सीनी के बीच बनेगा अंडरब्रिज- टाटा से सरायकेला आने-जाने के लिए नया विकल्प होगा- डीआरएम ने काम शुरू करने का दिया आदेशजमशेदपुर. हावड़ा-मुंबई मेन लाइन के गम्हरिया और सीनी के बीच जल्द नया अंडरब्रिज (एलएफएस) बनेगा. इसके लिए चक्रधरपुर डिवीजन रेल प्रशासन ने स्थल का चयन कर लिया है. अंडरब्रिज का निर्माण के बादे टाटा से सरायकेला-चाईबासा आने-जाने के लिए नया विकल्प तैयार होगा. चक्रधरपुर डीआरएम राजीव कुमार अग्रवाल ने अंडरब्रिज का काम शुरू करने का एक आदेश इंजीनियरिंग विभाग को दिया है. ज्ञात हो कि गम्हरिया और सिनी के बीच जहां अंडरब्रिज का निर्माण होना है, वहां समीप में मानवरहित रेल क्रॉसिंग फाटक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें