बीएड, बी.टेक व एमबीए की परीक्षा आज सेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में बुधवार, 05 नवंबर से तीन परीक्षाएं आरंभ हो रही हैं. इनमें बीएड (सत्र 2013-14) की वार्षिक, बी.टेक सेकेंड (सत्र 2013-17) व फोर्थ सेमेस्टर (सत्र 2012-16) और एमबीए सेकेंड (सत्र 2013-15) व फोर्थ (सत्र 2012-14) सेमेस्टर की परीक्षा शामिल है. सभी केंद्रों पर परीक्षा के मद्देनजर तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की ओर से फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेगा.एमबीए की परीक्षा को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज मेंएमबीए सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं क्रमश : प्रथम व द्वितीय पाली में होंगी. इसके लिए को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9.00 से दोपहर 12.00 बजे तक होगी. इसके बाद दूसरी पाली में दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक होगी.कोल्हान में बीएड के चार परीक्षा केंद्रबीएड की परीक्षा के लिए पूरे कोल्हान में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें शहर में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, बहरागोड़ा में बहरागोड़ा कॉलेज, चक्रधरपुर में जेएलएन कॉलेज और चाईबासा में जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज शामिल हैं. सभी केंद्रों पर यह परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से आरंभ होगी. दो केंद्रों पर बी.टेक की परीक्षाबी.टेक सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाये गये हैं. शहर में करीम सिटी कॉलेज और चाईबासा में टाटा कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. दोनों केंद्र पर यह परीक्षा दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक संचालित होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
विवि की खबर चाईबासा के लिए
बीएड, बी.टेक व एमबीए की परीक्षा आज सेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में बुधवार, 05 नवंबर से तीन परीक्षाएं आरंभ हो रही हैं. इनमें बीएड (सत्र 2013-14) की वार्षिक, बी.टेक सेकेंड (सत्र 2013-17) व फोर्थ सेमेस्टर (सत्र 2012-16) और एमबीए सेकेंड (सत्र 2013-15) व फोर्थ (सत्र 2012-14) सेमेस्टर की परीक्षा शामिल है. सभी केंद्रों पर परीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement