फोटो-6केप्सन- इमामबारा से निकला ताजिया जुलूस प्रभात खबर टोली, बसंतपुर मुसलमानों का पवित्र पर्व मुहर्रम मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इस मौके पर स्थानीय इमाम बाड़ा से मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में हरेक उम्र के लोग शामिल थे. प्रमुख सड़कों पर भ्रमण करते ताजिया जुलूस करवाना मैदान पहुंचा, जहां जुलूस में शामिल युवकों द्वारा तलवार, लाठी, भाला आदि शस्त्रों के साथ अनेक करतब दिखाया गया. मौके पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था. जुलूस में मो एहसान, मो फैयाज आलम , टोनी, मुर्तजा, गुड्डू , साबिर, अब्दुल हैय, समीम, नयीम, नसरूद्दीन, बदरूद्दीन, कलाम, मन्नान, आजाद , सोहराब, अयूब, शौकत, अहमद हुसैन, आसिफ हुसैन आदि शामिल थे. फोटो-7केप्सन- ताजिया के साथ निकला जुलूस प्रतापगंज प्रतिनिधि अनुसार इस्लाम धर्मावलंबियों के लिए शहादत व मातम का महापर्व मुहर्रम प्रखंड क्षेत्र में शांति पूर्वक मनाया गया. इस मौके पर इस्लामपुर व मुर्गियाचक मोहल्ले से ताजिया जुलूस निकाला गया. वहीं कई जगहों पर इस वर्ष ताजिया जुलूस का आयोजन नहीं किया जा सका. इस बाबत तेकुना पंचायत के मो युसूफ ने बताया कि अब ताजिया बनाने वाले कलाकार की कमी होने से ताजिया का निर्माण नहीं किया जा सका. मदरसा तालीमुल इस्लाम सूर्यापुर के मौलाना रहमतुल्लाह ने बताया कि हसन व हुसैन ने इस्लाम की रक्षा के लिए करबला के मैदान में शहादत दिया था. मुहर्रम के अवसर पर उनकी शहादत को याद करते मातम मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि ताजिया बनाना व उसके आगे जंगी का चलना मजहबी इस्लाम में जायज व दुरुस्त नहीं है.
शांतिपूर्वक मना शहादत व मातम का महापर्व
फोटो-6केप्सन- इमामबारा से निकला ताजिया जुलूस प्रभात खबर टोली, बसंतपुर मुसलमानों का पवित्र पर्व मुहर्रम मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इस मौके पर स्थानीय इमाम बाड़ा से मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में हरेक उम्र के लोग शामिल थे. प्रमुख सड़कों पर भ्रमण करते ताजिया जुलूस करवाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement