मुंबई : ग्रैग चैपल पर सचिन तेंदुलकर के खुलासे के बाद भारतीय टीम के खिलाडियों ने मोरचा खोल दिया है. भरतीय टीम के लिए विलेन बन चुके ऑस्ट्रेलियाई कोच ग्रैग चैपल पर पूर्व खिलाडियों ने बड़ा खुलासा किया है. सचिन के बाद हरभजन सिंह, जहीर खान, सौरभ गांगुली और अब वीवी एस लक्ष्मण ने भी अपना मुंह खोल दिया है.
ग्रेग चैपल की आलोचना में सचिन तेंदुलकर का पूरा समर्थन करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व खिलाड़ी के राष्ट्रीय टीम के कोच के दो साल के कार्यकाल के दौरान ड्रेसिंग रुम का माहौल बदतर था.
लक्ष्मण ने कहा, मुझे लगता है कि 2006 भारतीय क्रिकेट के लिए काफी मुश्किल दौर था. ड्रेसिंग रुम का माहौल संभवत: सबसे खराब था. मुझे याद है कि 2006 में जब मुझे दक्षिण अफ्रीका में अंतिम वनडे और फिर टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया. मुझे याद है कि जब मैं दक्षिण अफ्रीका गया तो यह संभवत: सबसे नकारात्मक ड्रेसिंग रुम था जिसका मैं हिस्सा रहा. ड्रेसिंग रुम में काफी तनाव था और यह गैरजरुरी था.
उन्होंने कहा, सीनियर और जूनियर खिलाडियों के बीच खाई पैदा की जा रही थी. मैंने हमेशा माना कि क्रिकेट टीम परिवार की तरह है. जब आप देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हो, जब आप मैदान पर हो तो आप एक व्यक्ति के रुप में काम नहीं कर सकते. आपको एक टीम, एक इकाई के रुप में काम करना होता है.
लक्ष्मण ने कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप सीनियर हो या जूनियर. आप हमेशा एक दूसरे की मदद करते हो और एक दूसरे की तारीफ करते हो. उन्होंने कहा, ग्रेग चैपल से पहले जान राइट और ग्रेग चैपल के बाद गैरी कर्स्टन को टीम का माहौल सुधारने का श्रेय जाता है जिसमें हम हमेशा खुले दिमाग के साथ खेल पाए और हमने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया. यह दुर्भाग्यशाली है कि ऐसा माहौल तैयार किया गया जो गैरजरुरी था. तेंदुलकर ने जिक्र किया है कि चैपल ने लक्ष्मण को धमकी दी थी कि अगर उसने भारत में टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करने से इनकार किया तो उसका करियर समाप्त हो जाएगा.