मुंबई : आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामला एक बार फिर चर्चाओं में है. इस मामले में जांच कर रही जिस्टस मुद्गल कमेटी ने सोमवार को सुप्रीम को अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी है. जांच रिपोर्ट में मुद्गल कमेटी ने एक बड़ा खुलासा किया है.
जांच रिपोर्ट के अनुसार एक बड़े भारतीय खिलाड़ी सटोरियों के संपर्क में था. हालांकि रिपोर्ट में खिलाड़ी के नामों का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन इतना साफ किया गया है कि वह खिलाड़ी 2011 वर्ल्ड कप की विजयी टीम का सदस्य था. हालांकि वह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए नियमित रूप से नहीं खेलता था और अब वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. इस खिलाड़ी के बारे में बताया जा रहा है कि पीछले साल आइपीएल में उसे अधिक बोली लगाकर खरीदा गया था.
रिपोर्ट में खिलाड़ी के नाम का जिक्र नहीं किया गया है बल्कि नंबर का जिक्र किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि इस मामले में आइपीएल की टीम राजस्थान रॉयल और चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ी नहीं है.