रांची : राज्य विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने झारखंड विकास मोरचा प्रमुख बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. सोमवार को इसकी औपचारिक घोषणा तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की और झाविमो के महासचिव प्रवीण सिंह ने संयुक्त रूप से की. झाविमो महासचिव ने कहा कि उनका गंठबंधन तृणमूल कांग्रेस के साथ हुआ है. गंठबंधन के तहत मांडर, गुमला, मनिका, तोरपा, कांके और खिजरी विधानसभा की सीटें तृणमूल कांग्रेस को दी गयी हैं.
बिशुनपुर सीट को लेकर जिच बनी हुई है. जरूरत पड़ी, तो दोनों पार्टियां फ्रेंडली स्तर पर चुनाव लड़ सकती हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का विरोधी मत बिखरे नहीं, इसके प्रयास शुरू से ही किये जा रहे थे. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री मरांडी शुरू से ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के झारखंड प्रभारी मुकुल राय के साथ संपर्क में थे.
इसी क्रम में दोनों दलों के बीच श्री मरांडी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर सहमति भी बनी. तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि अनुभवी मुख्यमंत्री और कुशल नेतृत्वकर्ता के चयन को लेकर यह गंठबंधन हुआ है. वर्तमान परिस्थिति में गंठबंधन पर पूर्व से ही बातचीत चल रही थी. उन्होंने कहा कि बंगाल के कई बड़े नेता चुनाव के दौरान प्रचार करने झारखंड आयेंगे. इसमें फुटबॉलर बाइचुंग भुटिया और सिने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि शुरू से ही वे झाविमो के साथ चुनावी तालमेल करने के पक्ष में थे और पार्टी का चुनावी एजेंडा भी मिलता जुलता था. चमरा लिंडा के झामुमो का दामन थामने पर उन्होंने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए दोनों पार्टियां जोर लगायेंगी और मतदाताओं के बीच जायेंगी.
टीएमसी की पहली सूची जारी, बंधु मांडर से
रांची : तृणमूल कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में चार कैंडिडेट के नाम की घोषणा की गयी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक बंधु तिर्की को मांडर विधानसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा कांके (सुरक्षित) सीट से निरंजन कालिंदी, तोरपा (सुरक्षित) से क्लेमेंशिया हेंब्रम और मनिका से नीरा तिर्की को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है. खिजरी और गुमला विधानसभा के लिए प्रत्याशी की घोषणा जल्द ही कर दी जायेगी.