21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद ने कांग्रेस से मांगी 21 सीटें

रांची : राजद ने कांग्रेस से कुल 21 सीटों की मांग की है. इसमें पहले चरण की सात सीटों पर गंठबंधन हो चुका है. गढ़वा, हुसैनाबाद, चतरा, लातेहार, मनिका, छतरपुर व भवनाथपुर सीट राजद को दे दी गयी है. भवनाथपुर कांग्रेस की सीटिंग सीट थी, पर प्रत्याशी द्वारा पाला बदल लिये जाने के बाद यह […]

रांची : राजद ने कांग्रेस से कुल 21 सीटों की मांग की है. इसमें पहले चरण की सात सीटों पर गंठबंधन हो चुका है. गढ़वा, हुसैनाबाद, चतरा, लातेहार, मनिका, छतरपुर व भवनाथपुर सीट राजद को दे दी गयी है. भवनाथपुर कांग्रेस की सीटिंग सीट थी, पर प्रत्याशी द्वारा पाला बदल लिये जाने के बाद यह सीट राजद के कोटे में दे दी गयी. बिहार विधानपरिषद के सदस्य व झारखंड में राजद के संगठन का काम देख रहे भोला यादव ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छह सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी गयी है. छतरपुर व हुसैनाबाद में राजद व जदयू के बीच दोस्ताना संघर्ष होगा.

श्री यादव ने बताया कि झामुमो से केवल सीटिंग सीटों पर समझौते की बात हो रही है. इसके तहत राजद की सीटिंग सीटों पर झामुमो प्रत्याशी नहीं देगा और झामुमो की सीटिंग सीट पर राजद प्रत्याशी नहीं देगा. इस मुद्दे पर दिल्ली में राजद की ओर से जयप्रकाश यादव व प्रेमचंद गुप्ता बात कर रहे हैं. जबकि झामुमो की ओर से सांसद संजीव कुमार व हिमांशु शेखर चौधरी बात रहे हैं.

जिन सीटों पर अबतक कांग्रेस के साथ तालमेल हो चुका है : गढ़वा, हुसैनाबाद, चतरा, लातेहार, मनिका, छतरपुर, भवनाथपुर

जिन सीटों पर राजद ने दावा किया है :
राजमहल, जरमुंडी, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट,गोड्डा, कोडरमा, बरकट्टा, सिमरिया, टुंडी, राजधनवार, जमुवा, बोकारो व मांडर (इसमें कोडरमा, देवघर व गोड्डा राजद की सीटिंग सीट है).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें