22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटमदा भाजपा कार्यालय में सन्नाटा छाया

दिन भर ताला लगा रहा नहीं पहुंचे कार्यकर्ताफोटो है, दिलीप 1 सुनसान हालत में पटमदा भाजपा कार्यालय, 2 तीन माह पूर्व झाविमो कार्यालय, 3 व 4 2012 लोकसभा उपचुनाव में झामुमो कार्यालय में कार्यक्रम करते झामुमो नेता.पटमदा : विधानसभा चुनाव में भाजपा व आजसू के गठजोर को लेकर सोमवार को पटमदा भाजपा कार्यालय में सन्नाटा […]

दिन भर ताला लगा रहा नहीं पहुंचे कार्यकर्ताफोटो है, दिलीप 1 सुनसान हालत में पटमदा भाजपा कार्यालय, 2 तीन माह पूर्व झाविमो कार्यालय, 3 व 4 2012 लोकसभा उपचुनाव में झामुमो कार्यालय में कार्यक्रम करते झामुमो नेता.पटमदा : विधानसभा चुनाव में भाजपा व आजसू के गठजोर को लेकर सोमवार को पटमदा भाजपा कार्यालय में सन्नाटा छाया रहा. कार्यालय के ताला तक नहीं खुले. रविवार को ही जुगलसाई विधानसभा क्षेत्र के सभी नौ मंडल के पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा की घोषणा भी कर दिया था. इसके बाद भी सोमवार को जब न्यूज चैनल के माध्यम से जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से आजसू प्रत्याशी के चुनाव लड़ने की घोषणा की जानकारी मिलने से भाजपा कार्यकर्ता काफी नाराज दिखे. इस संबंध में पटमदा मंडल अध्यक्ष वासुदेव मंडल ने कहा कि मंगलवार को पटमदा के सभी 45 बूथ के अध्यक्ष, महामंत्री व संयोजक की बैठक बुलायी गयी है. इसमें निर्णय लिया जायेगा कि आगे क्या करना है.एक कार्यालय जो बार-बार रंग बदलते हैपटमदा का एक मात्र पार्टी कार्यालय जो बार-बार बहरुपिया की तरह रंग बदलता रहता है. यह पार्टी कार्यालय कभी झामुमो, कभी झाविमो तो कभी भाजपा के रंग में रंग बदल चुका है. सूत्रों का कहना है कि यह पार्टी कार्यालय पूर्व में दुलाल भुइयां द्वारा निर्माण कराया गया है. वर्तमान में इस कार्यालय को भाजपा के झंडा बैनर में पटा हुआ है. आगे फिर से दुलाल के साथ-साथ यह पार्टी कार्यालय झामुमो के रंग में बदल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें