23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाबीपाड़ा में चला स्वच्छ भारत अभियान

सिलीगुड़ी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज शहर के पंजाबीपाड़ा इलाके में भी इस अभियान की शुरुआत की गयी. पंजाबीपाड़ा मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा आयोजित इस अभियान के दौरान पंजाबीपाड़ा में विभिन्न इलाकों की साफ-सफाई की गयी. संगठन के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया है कि साफ-सफाई बेहद जरूरी है. इसी […]

सिलीगुड़ी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज शहर के पंजाबीपाड़ा इलाके में भी इस अभियान की शुरुआत की गयी.

पंजाबीपाड़ा मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा आयोजित इस अभियान के दौरान पंजाबीपाड़ा में विभिन्न इलाकों की साफ-सफाई की गयी. संगठन के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया है कि साफ-सफाई बेहद जरूरी है. इसी को ध्यान में रख कर ही प्रधानमंत्री ने पूरे देश में इस तरह के अभियान को चलाने पर जोर दिया है.

उन्होंने बताया कि आज पंजाबीपाड़ा इलाके में कूड़े-कचरे की सफाई की गयी और विभिन्न स्थानों पर ब्लिचिंग पावडर का छिड़काव किया गया. उन्होंने आम लोगों से भी साफ-सफाई पर ध्यान देने और नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की. आज के इस अभियान में संगठन की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. महिलाओं को झाड़ लेकर साफ-सफाई करते तथा कचरा उठाते देखा गया. इस अभियान को सफल बनाने में संगठन के सचिव राज कुमार चाचान, राजेश अग्रवाल, मदन मोहन, रामलाल अग्रवाल, सुरेश सिंहल, रश्मि अग्रवाल, अंजू चौधरी आदि ने विशेष पहल की. आने वाले दिनों में भी इस प्रकार का अभियान चलाने की जानकारी श्री अग्रवाल ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें