पटना: नगर बस सेवा का किराया सोमवार से घटेगा. पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती के बाद नगर बस सेवा ऑनर्स एसोसिएशन ने किराये में एक से दो रुपये की कटौती की घोषणा की है. एसोसिएशन के महासचिव उमेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि प्रथम स्टेज का भाड़ा अब पांच रुपये की जगह चार रुपये होगा जबकि लास्ट स्टेज के भाड़े में भी एक से दो रुपये की कटौती होगी. भाड़ा लागू होने के बाद गांधी मैदान से इंजीनियरिंग कॉलेज का किराया पांच की जगह चार रुपये और गायघाट का किराया छह रुपये हो जायेगा.
इधर,ऑटो किराया पर संगठनों ने सोमवार और मंगलवार को अलग-अलग बैठक बुलायी है. पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के महासचिव बिजली प्रसाद ने बताया कि भाड़ा समेत अन्य मुद्दों पर कार्यकारिणी की बैठक बुलायी गयी है. इसमें किराया पर चर्चा होगी. उम्मीद जतायी जा रही है कि बैठक के बाद जंकशन से फुलवारी,जंकशन से राजा बाजार और गांधी मैदान से दानापुर समेत कई रूटों पर किराये में तीन से चार रुपये तक की कटौती होसकती है.
संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन मिश्र ने कहा कि ऑटो का किराया बाजार के हिसाब से ही निर्धारित होना चाहिए. जिस तरह पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने पर तत्काल ऑटो किराया बढ़ जाता है. उसी तरह घटने पर इसे तत्काल घटाया भी जाना चाहिए. पटना महानगर टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने कहा कि किराये पर हम सोमवार को बैठक कर निर्णय लेंगे, जो भी उचित होगा करेंगे.
पांच रुपये तक बढ़ा था किराया
पिछले कुछ महीनों में ऑटो चालकों ने किराये में पांच रुपये तक की वृद्धि की है. उदाहरण के तौर पर पहले फुलवारी से जीपीओ को किराया 10 से 12 रुपया था,जो अब पंद्रह रुपये लिया जा रहा है. इसी तरह जंकशन से राजा बाजार और बोरिंग रोड के लिए भी दस की जगह पंद्रह रुपये तक लिये जा रहे हैं. इसमें काफी हद तक कटौती की जा सकती है.
हमारे स्तर से भाड़े का निर्धारण नहीं होता है. हालांकि, हाल के दिनों में डीजल व पेट्रोल की कीमत काफी घटी है. इसको लेकर ऑटो, बस यूनियनों से बातचीत की जा रही है और भाड़ा घटाने के लिए विभिन्न यूनियनों के साथ बैठक किया जायेगा. आम आदमी के हित में उचित निर्णय लिया जायेगा.
दिनेश कुमार राय, डीटीओ, पटना