पटना: मोकामा में लालकिला एक्सप्रेस से उतरे एक संदिग्ध को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. उसके बैग से एक राइफल व एक अर्धनिर्मित हथियार बरामद हुए हैं.
टिकट के आधार पर उसकी पहचान अजीमुल्लाह (निवासी काजी मुहल्ला, थाना पंड़वा, जिला हुगली कोलकाता) के रूप में हुई है. पुलिस के हत्थे चढ़ते ही आरोपित ने अपना मोबाइल फोन रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, जो ट्रेन के आने के कारण नष्ट हो गया. उसके पास से चार सिम कार्ड, मतदाता पहचान पत्र व एक माह पहले बैंक से बनवाया गया एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं. पूछताछ में उसकी गतिविधियां संदिग्ध करार दी गयी हैं. उसके पश्चिम बंगाल में आतंकवादी संगठन से जुड़े होने की आशंका जतायी जा रही है. उसे न्यायिक हिरासत में रखा गया है. वहीं जब्त की गयी राइफल के नालंदा में तैयार होने के सुराग मिले हैं.
मुखबिर से मिली थी सूचना : रेल एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि शनिवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लालकिला एक्सप्रेस से बैग लेकर उतरा है और उसके पास असलहे हैं. इस पर मोकामा जीआरपी को निर्देशित किया गया. पड़ताल के दौरान बताये गये हुलिये के आधार पर उसे चिह्न्ति किया गया. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, जिस पर उसे दौड़ कर जीआरपी के जवानों ने पकड़ा.