17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालीघाट से दबोचा गया कुख्यात टैक्सी चोर

कोलकाता: थाना प्रभारी के आंखों के सामने एक टैक्सी चोरी कर भाग रहे एक युवक को कालीघाट थाने की पुलिस ने काफी देर भगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम लालबाबू है. कालीघाट थाने के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को थाना प्रभारी महादेव चक्रवर्ती प्रियानाथ मल्लिक स्ट्रीट इलाके में किसी पार्टी में […]

कोलकाता: थाना प्रभारी के आंखों के सामने एक टैक्सी चोरी कर भाग रहे एक युवक को कालीघाट थाने की पुलिस ने काफी देर भगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार युवक का नाम लालबाबू है. कालीघाट थाने के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को थाना प्रभारी महादेव चक्रवर्ती प्रियानाथ मल्लिक स्ट्रीट इलाके में किसी पार्टी में शामिल होने गये थे. देर रात 11.30 बजे के करीब वहां से निकलने के दौरान उनकी नजर एक युवक पर पड़ी जो एक टैक्सी चलाकर भाग रहा था. तत्काल उन्होंने स्थानीय थाने के अलावा ट्रैफिक कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दी.

जिसके बाद आसपास के सड़कों पर तैनात पुलिस कर्मी उस टैक्सी का पीछा करने लगे. काफी दूर पीछा करने के बाद हाजरा के आशुतोष मुखर्जी रोड के पास टैक्सी चालक सुनसान गली में सड़क किनारे एक साइड में उस टैक्सी को खड़ा कर वहां से भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

रविवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उसे पांच नवंबर तक पुलिस हिरासत में उसे भेजने का निर्देश दे दिया. थाने के अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण कोलकाता के सव्रे पार्क, टॉलीगंज, लेक इलाके में लालबाबू के नाम पर एकाधिक टैक्सी चोरी की घटनाये दर्ज है. पुलिस उससे पूछताछ कर इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें