संवाददाता. जमशेदपुर श्री राजस्थान शिव मंदिर, जुगसलाई का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ. चुनाव मंदिर प्रांगण में हुआ. जिसमें जुगल किशोर सरायवाला निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये. 131 सदस्यों वाले इस संगठन में 15 सदस्यीय प्रबंधन समिति का चुनाव मौजूद 77 सदस्यों ने किया. चुनाव से पहले मंदिर की आम सभा हुई, जिसमें अध्यक्ष निर्मल काबरा ने संगठन की वर्तमान परिस्थिति पर प्रकाश डाला. वहीं महासचिव रतन मंगोतिया ने प्रतिवेदन पढा़. कमेटी का कार्यकाल दो साल का होगा. चुनावी कार्य कैलाश सिंघानिया और राजकुमार गोयल की देखरेख में हुआ. निर्विरोध अध्यक्ष बने जुगल किशोर अध्यक्ष पद के लिए श्री सरायवाला और श्री राजस्थानी ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष महेश चन्द्र शर्मा ने अपनी- अपनी दावेदारी ठोकी. बाद में श्री शर्मा द्वारा नाम वापस लेने पर श्री सरायवाला निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए. श्याम सुंदर चौधरी और गिरधारी लाल सरायवाला निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए. रतन हारेकई पदों पर एक से अधिक लोग खड़े थे. फलत: चुनाव कराया गया. वर्तमान महासचिव रतन मंगोतिया के विरु द्ध सुरेश कुमार नरेडी खड़े थे. मतदान में श्री नरेडी ने जीत हासिल की. सह सचिव पद के लिए रामेश्वर लाल शर्मा व विमल रिंगसिया निर्विरोध रूप से चुने गए. कोषाध्यक्ष पद के लिए कैलाश चन्द्र अग्रवाल ने पवन कुमार सिंगोदिया को हराया. जबकि हिसाब पर्यवेक्षक के रूप में रतन लाल अग्रवाल चुने गए.सात सदस्यीय संरक्षक मंडली चुनाव में सात सदस्यीय संरक्षक मंडली का गठन किया गया है. जिसमें बजरंगलाल भरतिया, छितरमल धूत, निर्मल काबरा, दीपक भालोटिया, श्याम सुंदर रिंगसिया, केदारमल जैसूका, सीताराम भरतिया शामिल हैं.
Advertisement
जुगल सरायवाला बने राजस्थान शिवमंदिर समिति के अध्यक्ष
संवाददाता. जमशेदपुर श्री राजस्थान शिव मंदिर, जुगसलाई का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ. चुनाव मंदिर प्रांगण में हुआ. जिसमें जुगल किशोर सरायवाला निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये. 131 सदस्यों वाले इस संगठन में 15 सदस्यीय प्रबंधन समिति का चुनाव मौजूद 77 सदस्यों ने किया. चुनाव से पहले मंदिर की आम सभा हुई, जिसमें अध्यक्ष निर्मल काबरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement