सिविल सर्जन ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारीफोटो फाइल:1एसआइएम: 11-जानकारी देते सीएसप्रतिनिधि सिमडेगा. बानो प्रखंड के कुरूचडेगा में एंथ्रेक्स बीमारी नियंत्रण में है. प्रभावित प्रखंड एवं संपूर्ण जिले में दवा प्रचुर मात्रा मंे उपलब्ध है. चिकित्सकों का दल प्रतिदिन प्रभावित गांव का दौरा कर रोगियों की जांच कर रहा है. उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ एडीएन प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कही. उन्होंने कहा कि जलडेगा प्रखंड के बाड़ीबृंगा में कुछ लोगों की बीमार होने की सूचना मिली थी. किंतु जांच के बाद बाद पता चला कि वहां स्थिति सामान्य है. सीएस डॉ प्रसाद ने कहा कि एंथ्रेक्स बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है. लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और न ही अफवाह फैलाने का काम करें. लोग डर नहीं. निर्भय हो कर रहें कहीं जाने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से आग्रह किया कि अपने विद्यालयों में पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रखें तथा अभिभावक अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें. उन्होंने कहा कि दिल्ली की मेडिकल टीम आयी हुई है तथा प्रतिदिन क्षेत्र का दौरा कर स्थिति पर नजर बनाये हुई है. डॉ प्रसाद ने कहा कि बानो के लताकेल में कुछ लोगों की मौत हुए है. उक्त लोग मलेरिया से ग्रसित थे. मलेरिया के रोकथाम के लिए उपाय किये जा रहे हैं. बुखार होने पर मलेरिया की जांच करायें तथा चिकित्सक से संपर्क कर इलाज करायें.
BREAKING NEWS
कुरूचडेगा में एंथे्रक्स बीमारी नियंत्रण में : सीएस
सिविल सर्जन ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारीफोटो फाइल:1एसआइएम: 11-जानकारी देते सीएसप्रतिनिधि सिमडेगा. बानो प्रखंड के कुरूचडेगा में एंथ्रेक्स बीमारी नियंत्रण में है. प्रभावित प्रखंड एवं संपूर्ण जिले में दवा प्रचुर मात्रा मंे उपलब्ध है. चिकित्सकों का दल प्रतिदिन प्रभावित गांव का दौरा कर रोगियों की जांच कर रहा है. उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement