14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राउंड रियलिटी : नेताओं का दीदार चुनाव आने पर ही

आदिम जनजाति बहुल पोलपोल पाट गांव विकास से कोसो दूर.असुर जनजाति का निर्णय : वोट उसे देंगे जो गांव का विकास करेगा.1 गुम 12 में इस प्रकार पझरा पानी पीते हैं गांव के लोगप्रतिनिधि, गुमलाबिशुनपुर प्रखंड के पोलपोल पाट गांव चारों ओर जंगल व पहाड़ से घिरा है. यह गांव पहाड़ पर स्थित है. यह […]

आदिम जनजाति बहुल पोलपोल पाट गांव विकास से कोसो दूर.असुर जनजाति का निर्णय : वोट उसे देंगे जो गांव का विकास करेगा.1 गुम 12 में इस प्रकार पझरा पानी पीते हैं गांव के लोगप्रतिनिधि, गुमलाबिशुनपुर प्रखंड के पोलपोल पाट गांव चारों ओर जंगल व पहाड़ से घिरा है. यह गांव पहाड़ पर स्थित है. यह आदिम जनजाति बहुल गांव है. विलुप्त प्राय: असुर जनजाति के लोग रहते हैं. इस गांव में आज तक विकास की किरण नहीं पहुंच सका है. जबकि इसे मॉडल विलेज के लिए चिह्नित किया था. परंतु घोषणाओं तक ही गांव का विकास सिमट कर रह गया. आज भी गांव तक जाने के लिए सड़क नहीं है. लोग पथरीली सड़कों से होकर गांव जाते हैं. पेयजल का साधन नहीं है. हिंडालको कंपनी द्वारा सिनटेक्स उपलब्ध कराया गया था. पर यह बेकार पड़ा है. आज भी यहां के लोग पझरा पानी पीते हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत गरमी के दिनों में होती है. नदी व कुआं सूख जाते हैं, तो असुर जाति के लोग नदी के किनार गड्ढा खोद या फिर मिट्टी के टीले से गिरने वाली पानी को पत्ता से झोंक कर डेक्ची में भरते हैं. इसी से इनकी प्यास बुझने के अलावा खाना भी बनता है. इस गांव में आज तक कोई विधायक नहीं गया है. वर्तमान विधायक कौन है? इसे भी यहां की जनता नहीं जानती है. गरीबी से जूझ रहे इस क्षेत्र के लोग मजबूरन काम के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. कुछ लोग बॉक्साइट कंपनी में मजदूरी का काम कर जीविका चला रहे हैं. गांव के विमलचंद्र असुर ने कहा कि इस गांव को विकास के रहनुमाओं का इंतजार है. परंतु नेताओं का दीदार तब होता है. जब चुनाव समीप आता है. अभी चुनाव है. कई नेता खुद आयेंगे या फिर अपने प्रतिनिधि को वोट मांगने के लिए भेजेंगे. परंतु चुनाव खत्म होते ही नेता इस क्षेत्र को भूल जाते हैं. यही वजह है कि यह गांव विकास से कोसो दूर है. जबकि इस क्षेत्र की जनता ने अब तक 11 विधायक अपने वोटों से चुन चुके हैं. इस बार तो सीधा निर्णय लिया है, वोट उसे ही देंगे, जो गांव के विकास का वादा करेगा और चुनाव जीतने के बाद काम करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें