21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम गठित

विधानसभा चुनावउपायुक्त ने सिविल सर्जन व चिकित्सकों के साथ की बैठकगढ़वा. चुनाव को लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुधांशु भूषण बरवार ने रविवार को सिविल सर्जन व चिकित्सकों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्हांेने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाओं को रखने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने मोबाइल टीम का […]

विधानसभा चुनावउपायुक्त ने सिविल सर्जन व चिकित्सकों के साथ की बैठकगढ़वा. चुनाव को लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुधांशु भूषण बरवार ने रविवार को सिविल सर्जन व चिकित्सकों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्हांेने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाओं को रखने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने मोबाइल टीम का भी गठन किया. मोबाइल टीम में एक चिकित्सक, एक एएनएम व एक सहायक शामिल रहेंगे. जिन क्षेत्रों के लिए मोबाइल टीम का गठन किया गया है, उनमें मेराल-गढ़वा के बीच एक, मेराल व नगरऊंटारी के बीच दो, नगरऊंटारी व भवनाथपुर, भवनाथपुर व खरौंधी, भवनाथपुर तथा केतार, बरडीहा तथा कांडी व गढ़वा व मझिआंव के बीच एक-एक टीम शामिल है. उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी आपात स्थिति या घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मेडिकल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचें. इसके लिए किसी के आदेश आदि की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है. इसके अलावा उपायुक्त ने सभी पोलिंग पार्टियों के लिए एक-एक मेडिकल कीट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये.प्रशिक्षण का समय निर्धारितउपायुक्त श्री बरवार ने चुनाव को लेकर विभिन्न स्तरों के प्रशिक्षण के तिथि की घोषणा की है. तय तिथि के अनुसार सभी पदाधिकारियों व सुपरवाइजरों को पांच नवंबर को प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं छह नवंबर को सभी सेक्टर ऑफिसरर्स, सात नवंबर को प्रखंड स्तरीय कार्यपालक पदाधिकारी व कर्मचारी व बीएलओ, आठ नवंबर को जिलास्तरीय सभी कार्यालय के पदाधिकारियों, 10 नवंबर को सभी सरकारी शिक्षकों व राज्य व केंद्र सरकार के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसी तरह 11 नवंबर को सभी सेक्टर पदाधिकारियों, जोनल दंडाधिकारियों 12 नवंबर को सभी रोजगार सेवकों, 13 नवंबर को सभी पीठासीन पदाधिकारियों व 14 से 17 नवंबर तक सभी मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें