10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्टर-4 : चिल्डे्रन्स ट्रैफिक पार्क का होगा कायाकल्प

02 बोक 01 – अभियान में शामिल रोटेरियन व अन्य- खाली पड़ी जमीन पर चलाया गया स्वच्छता अभियान- रोटरी क्लब बोकारो व बीएसएल का संयुक्त अभियानप्रतिनिधि, बोकारोरोटरी क्लब बोकारो व बीएसएल की ओर से सेक्टर- 4 स्थित प्रस्तावित चिल्ड्रेन्स टै्रफिक पार्क की खाली पड़ी जमीन पर रविवार स्वच्छता अभियान चलाया गया. रोटरी बोकारो की अध्यक्ष […]

02 बोक 01 – अभियान में शामिल रोटेरियन व अन्य- खाली पड़ी जमीन पर चलाया गया स्वच्छता अभियान- रोटरी क्लब बोकारो व बीएसएल का संयुक्त अभियानप्रतिनिधि, बोकारोरोटरी क्लब बोकारो व बीएसएल की ओर से सेक्टर- 4 स्थित प्रस्तावित चिल्ड्रेन्स टै्रफिक पार्क की खाली पड़ी जमीन पर रविवार स्वच्छता अभियान चलाया गया. रोटरी बोकारो की अध्यक्ष चंद्रिमा रे ने कहा : अगर हम अपने पास-पड़ोस को साफ रखें तो पूरा देश खुद ही साफ हो जायेगा. स्वच्छता अभियान के दौरान सभी लोगों ने झाड़ू व कुदाल से पार्क की सफाई की. उबड़-खाबड़ जमीन को जेसीबी की मदद से बराबर किया गया. रोटेरियन की ओर से आस-पास के नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. मौके पर रोटरी क्लब के डायरेक्टर (नन हेल्थ) संजय कुमार ने कहा : सफाई के लिए आम जनता को सामने आना चाहिए, तब ही इस अभियान को पूरा किया जा सकता है. मौके पर बोकारो रोटरी के अनिल कुमार, सुरेंद्र साहनी, प्रदीप सिंह, संध्या राज, सोनू सेठ, अशोक केडिया व बीएसएल के जावेद अहमद, संजय तिवारी, पीके रे समेत रोटरी क्लब के 40 रोटेरियन मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें