10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमेशदपुर बना चैंपियन, रांची रनर

झारखंड तैराकी चैंपियनशिप संपन्नखेल संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य तैराकी संघ के तत्वावधान में होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्थित तैराकी स्टेडियम में संपन्न दो दिवसीय राज्यस्तरीय तैराकी चैंपियनशिप में रविवार को जमशेदपुर चैंपियन और रांची उपविजेता का खिताब हासिल किया. प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के लगभग 150 प्रतिभागियों ने अलग-अलग स्पर्द्घाओं में भाग लिया. झारखंड तैराकी […]

झारखंड तैराकी चैंपियनशिप संपन्नखेल संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य तैराकी संघ के तत्वावधान में होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्थित तैराकी स्टेडियम में संपन्न दो दिवसीय राज्यस्तरीय तैराकी चैंपियनशिप में रविवार को जमशेदपुर चैंपियन और रांची उपविजेता का खिताब हासिल किया. प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के लगभग 150 प्रतिभागियों ने अलग-अलग स्पर्द्घाओं में भाग लिया. झारखंड तैराकी संघ के महासचिव एसके तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर झारखंड टीम का चयन किया जायेगा. इसमें चयनित प्रतिभागी आगामी आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में भाग लेंगे. दूसरे दिन की पदकतालिकानामइवेंटपदकसागनिकार रॉय400 मी फ्री स्टाइलस्वर्णविश्वजीत दत्ता400 मी फ्री स्टाइलरजतअमित कुमार यादव400 मी फ्री स्टाइलकांस्यअमन कुमार जायसवाल100 मी बैकस्ट्रोकस्वर्णसागनिकार रॉय100 मी बैकस्ट्रोकरजतआकाशनील दलाल100 मी बैकस्ट्रोककांस्यगौरव राणा100 मी ब्रेस्ट स्ट्रोकस्वर्णराजेश कुमार मुंडा100 मी ब्रेस्ट स्ट्रोकरजतअनिर्बान दास100 मी ब्रेस्ट स्ट्रोककांस्यअमन कुमार जायसवाल100 मी बटर फ्लाईस्वर्णबबलू मुंडा100 मी बटर फ्लाईरजतसागनिकार रॉय100 मी फ्री स्टाइलस्वर्णविश्वजीत दत्ता100 मी फ्री स्टाइलरजतयोगेंद्र कुमार यादव100 मी फ्री स्टाइलकांस्यअनिर्बान दास50 मी बटर फ्लाईस्वर्णविश्वजीत दत्ता50 मी बटर फ्लाईरजतअमन कुमार जायसवाल 50 मी बटर फ्लाई कांस्यसागनिकार रॉय200 मी फ्री स्टाइलस्वर्णविश्वजीत दत्ता200 मी फ्री स्टाइलरजतयोगेंद्र कुमार यादव200 मी फ्री स्टालकांस्यसागनिकार रॉय 200 मी आइएमस्वर्णउमेश कुमार पासवान 200 मी आइएमरजतउमेश कुमार मुंडा200 मी आइएमकांस्यमुकेश पाहन50 मी बैक स्ट्रॉकस्वर्णउमेश कुमार पासवान 50 मी बैक स्ट्रॉकरजतआकाशनील दलाल50 मी बैक स्ट्रॉक कांस्यउमेश कुमार मुंडा50 मी बेस्ट स्ट्रॉकस्वर्णअनिर्बान दास50 मी बेस्ट स्ट्रॉकरजतराजेश मुंडा50 मी बेस्ट स्ट्रॉककांस्यबबलू मुंडा4गुणा 50 मी रिलेरजतअनिर्बान दास4 गुणा 50 मी रिलेकांस्यउमेश कुमार पासवान 50 मी फ्री स्टाइलस्वर्णयोगेंद्र कुमार यादव50 मी फ्री स्टाइलरजतअनिर्बान दास50 मी फ्री स्टाइल कांस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें