फोटो सुनील गुप्ता देंगेपति और सुसुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोपथानेदार पर शिकायत दर्ज न कर थाने से भगाने का आरोपघर से निकाले जाने के बाद शुक्रवार रात से अकेली भटक रही है महिला रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र के वीर सिंह कॉलोनी में रहनेवाले एक परिवार ने दहेज नहीं देने पर अपनी बहू को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. पीडि़त महिला बेबी उर्फ नेहा सिंह ने यह आरोप अपने पति आशुतोष कुमार और ससुराल के अन्य सदस्यों पर लगाया है. घटना के संबंध में बेबी ने बताया कि घर से निकाले जाने के बाद शुक्रवार को जब मामले की शिकायत लेकर वह डोरंडा थानेदार सुबोध श्रीवास्तव के पास पहुंची. तब थानेदार ने उसकी शिकायत लेने से इनकार कर दिया. उनके साथ दुर्व्यवहार कर थाना से भगा दिया गया. बाद में उन्होंने मामले की जानकारी हटिया डीएसपी सहित वरीय पुलिस अधिकारियों को दी. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर डोरंडा थानेदार बेबी के पास पहुंचे और उन्हें वहां से भागने को कहा. डोरंडा थानेदार ने इस संबंध में कहा है कि मामला पहले से कोर्ट में है इसलिए दोबारा शिकायत दर्ज नहीं की जा सकती. बेबी का कहना है कि वह मूल रूप से बोकारो की रहनेवाली है. उसकी शादी वर्ष 2002 में आशुतोष के साथ हुई थी. शादी के बाद दो बच्चे भी हुए, एक बेटा और एक बेटी. बेबी का कहना है पति और ससुरालवाले पैसे लाने के लिए प्रताडि़त करते रहे हैं. महिला का कहना है उसके पति दूसरे से भी संबंध बनाने के दबाव डालते हैं. इसी का विरोध करने की वजह से पति और ससुरालवालों ने उसे पीट कर घर से बाहर निकाल दिया है. जबकि पति ने दोनों बच्चों को अपने पास रख लिया है. बेबी का कहना है उसके पति डोरंडा थानेदार के लिए मुखबिरी का काम करते हैं. इस वजह से पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.इधर मामले में आरोपी आशुतोष का कहना है कि उसकी पत्नी ने 2011 में दहेज प्रताड़ना का मामला महिला थाना में दर्ज कराया था. जिसमें उसे जमानत मिला चुका है. आशुतोष का कहना है कि उसकी पत्नी बच्चों को छोड़ कर चली जाती है. इसके साथ ही उसका संबंध किसी दूसरे व्यक्ति के साथ है. इसलिए वह अपनी पत्नी को अपने साथ नहीं रखना चाहता है.पक्ष मैंने महिला को थाने से नहीं भगाया है. महिला ने पूर्व में अपने पति के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला दर्ज करवाया था. मामले की सुनवाई अभी न्यायालय में चल रही है. इसलिए दोबारा केस दर्ज नहीं किया जा सकता है. सुबोध श्रीवास्तव, (इंस्पेक्टर सह थानेदार डोरंडा थाना)
BREAKING NEWS
पीट कर महिला को घर से बाहर निकाला
फोटो सुनील गुप्ता देंगेपति और सुसुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोपथानेदार पर शिकायत दर्ज न कर थाने से भगाने का आरोपघर से निकाले जाने के बाद शुक्रवार रात से अकेली भटक रही है महिला रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र के वीर सिंह कॉलोनी में रहनेवाले एक परिवार ने दहेज नहीं देने पर अपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement