19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौक-चौराहों पर हो रही प्रत्याशियों के नाम की चर्चा

इटखोरी. सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के संभावित नामों को लेकर समर्थकों की धड़कन बढ़ गयी है. चौक -चौराहों पर प्रत्याशी को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इटखोरी बाजार में सबसे अधिक चर्चा भाजपा प्रत्याशी को लेकर हो रही है. लोग सिमरिया व चतरा दोनों क्षेत्रों की चर्चा करते हैं. भाजपा के संभावित […]

इटखोरी. सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के संभावित नामों को लेकर समर्थकों की धड़कन बढ़ गयी है. चौक -चौराहों पर प्रत्याशी को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इटखोरी बाजार में सबसे अधिक चर्चा भाजपा प्रत्याशी को लेकर हो रही है. लोग सिमरिया व चतरा दोनों क्षेत्रों की चर्चा करते हैं. भाजपा के संभावित प्रत्याशियों की चर्चा सबसे अधिक है. तरह-तरह के नामों की चर्चा होती है. मुहर्रम को लेकर चहल-पहल बढ़इटखोरी. प्रखंड में मुहर्रम को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है. ताजिया का निर्माण शुरू हो गया है. पैगधारी अखाड़ों में जाकर रस्म निभा रहे हैं. प्रखंड के धनखेरी, कल्याणपुर, खड़ौनी, चट्टी, बनहा, हुंसिया, चोरहा आदि गांवों में ताजिया का निर्माण शुरू हो गया है. यात्री भाड़ा में कमी नहीं इटखोरी. पेट्रोल व डीजल के दाम कम होने के बाद भी यात्री भाड़ा यथावत है. भाड़ा में कोई कटौती नहीं की गयी है. वाहन मालिक यात्रियों से मनमाना भाड़ा वसूल रहे हैं. इससे लोगों में नाराजगी है. इस संबंध में लोगों ने जिला प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है. क्षेत्र में बिजली आपूर्ति चरमरा गयीइटखोरी. डीवीसी द्वारा बिजली कटौती किये जाने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. 24 घंटे में मात्र छह से सात घंटे बिजली मिल रही है. बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पेयजल आपूर्ति ठप है तथा मोबाइल फोन काम करना बंद कर दिया है. बिजली पर आश्रित टेलीफोन एक्सचेंज बंद हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें