मुंबई : महराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज अपने दस मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए. उन्होंने गृह, शहरी विकास, आवास और स्वास्थ्य विभाग अपने पास रखे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जो विभाग किसी मंत्री को नहीं दिए गए हैं वो मुख्यमंत्री के पास रहेंगे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे को राजस्व, अल्पसंख्यक विकास एवं वक्फ, कृषि, पशुपालन, डेयरी विकास एवं मत्स्य तथा आबकारी विभाग दिए गए हैं. महाराष्ट्र भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुधीर मुंगंतीवार को वित्त एवं योजना तथा वन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. विनोद तावडे स्कूली शिक्षा एवं खेल, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, मराठी भाषा और संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.
मुंबई की घाटकोपर पूर्व सीट से विधायक प्रकाश मेहता को उद्योग एवं खनन तथा संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है. विधान परिषद के सदस्य चंद्रकांत पाटिल को सहकारिता, मार्केटिंग एवं कपडा विभाग दिया गया है. वह लोक निर्माण विभाग :सार्वजनिक उपक्रम सहित: की जिम्मेदारी भी संभालेंगे.
भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की पुत्री पंकजा मुंडे को ग्रामीण विकास एवं जल संरक्षण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग दिए गए हैं. पालघर जिले की विक्रमगढ सीट से विधायक विष्णु सवारा आदिवासी विभाग, सामाजिक न्याय तथा विशेष सहायता विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.
राज्य मंत्री दिलीप कांबले को आदिवासी विभाग, सामाजिक न्याय तथा विशेष सहायता विभाग दिए गए हैं. विद्या ठाकुर राज्य मंत्री के तौर पर ग्रामीण विकास एवं जल संरक्षण तथा महिला एवं विकास विभागों में पंकजा के साथ काम करेंगी. फडणवीस ने 10 सदस्यीय मंत्रिमंडल के साथ बीते 31 अक्तूबर को शपथ ली थी.