गया: मुहर्रम की प्रशासनिक तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की. इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी भी उपस्थित थे. बैठक में जिलाधिकारी ने मुहर्रम के जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से आपसी समन्वय बना कर कार्य करने को कहा.
बिजली, पानी, रोशनी व साफ-सफाई की हो पर्याप्त व्यवस्था : जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त डा निलेश देवरे व इंडिया पावर के अधिकारियों को मुहर्रम पर साफ-सफाई, पानी व बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा. श्री अग्रवाल ने लोगों से आपसी सहयोग, सौहार्द व प्रेम के साथ पर्व मनाने की अपील की और अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा.
लाइसेंस के नियमों का करें पालन: वरीय पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने कहा कि पिछले साल लगभग एक हजार लाइसेंस दिये गये थे. उन्होंने आयोजकों से पूर्व निर्धारित रूट के अनुसार ही अखाड़े निकालने को कहा. साथ ही मुहर्रम के लिए निर्गत लाइसेंस के नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश सभी आयोजकों को दिया. डीएम व एसएसपी ने कहा कि हर मोड़, चौक-चौराहे व जगह-जगह पुलिस मुस्तैद रहेगी. दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी भी पेट्रोलिंग डय़ूटी में होंगे.