नयी दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 27,000रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर से भी नीचे चले गये. वहीं चांदी के भाव 1985 रुपये की गिरावट के साथ 36,250 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 2,200 रुपये टूटकर 35,800 रुपये किलो बंद हुये. चांदी सिक्का के भाव 7000 रुपये की गिरावट के साथ 61,000 से 62,000 रुपये प्रति सैंकडा बंद हुये.
आभूषण निर्माताओं और फुटकर विक्रतोओं की त्यौहारी मांग घटने तथा शेयर बाजार में भारी उठाव के कारण धन का प्रवाह शेयर बाजार की ओर होने से बहुमूल्य धातुओं में गिरावट आई. बाजार सूत्रों के अनुसार बैंक ऑफ जापान द्वारा अचानक प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करने और फेडरल रिर्जव द्वारा बांड खरीद कार्यक्रम बंद करने के बाद डालर में तेजी आई ,जिससे वैश्विक बाजार मे सोने के भाव 2010 के बाद सबसे निचले स्तर पर आ गये. इससे घरेलू बाजार धारणा प्रभावित हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.