22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैप्‍पी बर्थडे बादशाह शाहरुख- ”आठ बार फिल्‍मफेयर सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता”

‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से जाने वाले जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान आज अपना 49 वां बर्थडे मना रहें है. आज भी दर्शकों को उतने ही रोमांटिक लगते है. आज भी लडकियों इनकी दीवानी है और दर्शकों के भीड इनके दीदार के लिए इनके घर तक पहुंच जाती है. रोमांटिक हीरो के साथ-साथ ये अब […]

‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से जाने वाले जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान आज अपना 49 वां बर्थडे मना रहें है. आज भी दर्शकों को उतने ही रोमांटिक लगते है. आज भी लडकियों इनकी दीवानी है और दर्शकों के भीड इनके दीदार के लिए इनके घर तक पहुंच जाती है. रोमांटिक हीरो के साथ-साथ ये अब कॉमेडियन भी बन गये है जी हां हम बात कर रहें है इनकी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के बारे में. शाहरुख ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘दीवाना’ से की थी. इसके बाद सब उनके दीवाने हो गये.

शाहरुख रोमांटिक से लेकर थ्रिलर फिल्‍मों में अभी तक लगभग 75 हिन्‍दी फिल्‍मों में काम कर चुके है. आपको बता दें कि शाहरुख और दिलीप कुमार दो ही लोग ऐसे है जिन्‍हें फिल्‍मफेयर का सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता को अवार्ड आठ बार जीता है. वहीं 2005 में भारत सरकार ने उन्‍हें भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए पद्म श्री से सम्‍मानित किया. शाहरुख की कुछ फ़िल्में जैसे ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ (1995), ‘कुछ कुछ होता है’ (1998), ‘देवदास’ (2002), ‘चक दे​​! इंडिया’ (2007), ‘ओम शांति ओम’ (2007), ‘रब ने बना दी जोड़ी’ (2008) और ‘रा.वन’ (2011) अबतक की सबसे बड़ी हीट फ़िल्मों में रही है.

वहीं फिल्‍म ‘कभी खुशी कभी ग़म’ (2001), ‘कल हो ना हो’ (2003) और ‘वीर ज़ारा’ (2006) जैसी कुछ और फिल्‍में है जिससे वे दर्शकों के बीच छाये रहें. शाहरुख और जानेमाने निर्माता-निर्देशक करण जौहर की जोडी ने कई रोमांटिक फिल्‍में दी है. वर्ष 1997 में फिल्‍म ‘दिल तो पागल है’ से लेकर वर्ष 2012 में आई फिल्‍म ‘जब तक है जान’ तक यश चोपडा ने हिट फिल्‍में दी जिसे शाहरुख ने रूपहले पर्दे पर उतारा. शाहरुख ने रोमांस फिल्‍मों से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया. फिल्‍म ‘जब तक है जान’ को दर्शकों ने खासा पसंद किया था.

उनकी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ में वे चोर बन गये. उनका रोमांटिक अवतार कहीं नजर नहीं आया लेकिन हां दर्शकों ने फिल्‍म को अच्‍छा रिस्‍पांस दिया. उनकी फिल्‍म ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ में वे कहीं-कहीं रोमांटिक किरदार में नजर आये थे. वर्ष 2014 की वह सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म है. दर्शक आज भी उन्‍हें रोमांटिक हीरो के रूप में ज्‍यादा पसंद करते है. फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ ने अभी तक 289 करोड की कमाई कर ली है. हैप्पी न्यू ईयर ने पहले दो दिनों की कमाई के मामले में भी इतिहास रचा है. फिल्म ने दूसरे दिन 38 करोड़ की कमाई के साथ दो दिनों में कुल 83 करोड़ की कमाई कर इस मामले में नंबर वन रही फिल्म धूम थ्री के दो दिनों के 70 करोड़ की कमाई के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

शाहरुख एक अच्‍छे अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्‍छे पिता भी है. वे अपने करियर के साथ अपने बच्‍चों को भी पूरा वक्‍त देते है. इस बात को खुलासा खुद उनकी पत्‍नी गौरी खान ने किया है. वहीं उनके छोटे अबराम के साथ तो दीपिका पादुकोण ने फिल्‍म करने की भी बात कही. दीपिका ने बताया की उनका बेट बहुत ही प्‍यारा है. शाहरुख जिस तरह अपनी फिल्‍म के प्रचार के लिये कई लगह गये थे वैसे ही वे फिल्‍म की सफलता का भी जश्‍न कई शहरों में जाकर मना रहें है. उनके साथ ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ की पुरी टीम साथ है. फराह खान निर्देर्शित इस फिल्‍म में दीपिका पादुकोण, सोनू सूद, विवान शाह, बोमन ईरानी, अभिषेक बच्‍चन और जैकी श्रॉफ मुख्‍य भूमिकाओं में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें