जमशेदपुर: टायफाइड से बचाव के लिए मटन खा रही महिला का पेट की नली मटन की हड्डी से फट गयी. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. महिला टुसू महतो घाटशिला के बागुड़दा निवासी है.
उसे स्थानीय एक क्लिनिक में ले जाया गया, जहां इलाज चल रहा है. इस संबंध में बताया जाता है कि टुसू शनिवार को उलीडीह स्थित डॉ विजय कुमार क्लिनिक में पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची. उसने डॉक्टर को बताया कि गांव वालों ने कहा कि उसे टायफाइड हो गया है.
अधिक मटन खाने से इलाज होगा. इसके बाद उसने काफी मटन खा लिया. इस दौरान एक हड्डी उसके गले में अटक गयी. इसके बाद उसने भात का गोला बनाकर खाया, जिससे हड्डी अंदर चली गयी. इसके बाद उसके पेट में दर्द होने लगा. डॉक्टर ने बताया कि हड्डी ने उसके पेट की नली को डैमेज कर दिया. डॉ विजय कुमार ने बताया कि उसके पेट की हालत काफी खराब हो चुकी है.