11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्मोत्सव के उदघाटन में लगेगा सितारों का जमघट

कोलकाता: महानगर में 10 नवंबर से शुरू होनेवाले कोलकाता फिल्म उत्सव में इस बार सितारों का मेला लगेगा. 10 नवंबर को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, जया बच्चन, तनुजा, इरफान खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन व ऐश्वर्या राय बच्चन भी शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी देते […]

कोलकाता: महानगर में 10 नवंबर से शुरू होनेवाले कोलकाता फिल्म उत्सव में इस बार सितारों का मेला लगेगा. 10 नवंबर को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, जया बच्चन, तनुजा, इरफान खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन व ऐश्वर्या राय बच्चन भी शिरकत करेंगे.

इसकी जानकारी देते हुए फेस्टिवल कमेटी के चेयरमैन रंजीत मल्लिक ने बताया कि इस वर्ष फिल्मोत्सव में नया सेक्शन खोला गया है. इस बार फिल्मोत्सव में नया प्रतियोगिता सेक्शन भी रहेगा, जिसमें विश्व की बेहतर 15 महिला निदेशक हिस्सा लेंगी और इनमें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक को पुरस्कृत किया जायेगा. इस संबंध में राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव अत्री भट्टाचार्य ने बताया कि महिला निर्देशकों को अवार्ड के रूप में ट्रॉफी व नकद पुरस्कार दिया जायेगा.

इन ट्रॉफियों का नाम रॉयल बंगाल टाइगर होगा. इस फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह नेताजी इंडोर स्टेडियम व समापन समारोह न्यू टाउन में स्थित नजरुल तीर्थ में आयोजित होगा. इसके समापन समारोह में रानी मुखर्जी व फराह खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के फिल्म निर्माता पॉल कॉक्स व भारतीय निर्देशक अमोल पालेकर प्रतियोगिता के जूरी मेंबर होंगे, जो सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माता का चयन करेंगे.

इस बार फिल्मोत्सव में सुचित्र सेन को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी और उनकी सात फिल्में इसमें प्रदर्शित होंगी. इसके साथ ही फ्रेंच क्लासिक, इंडियन सिलेक्ट, एशियन सिलेक्ट, कंटेपररी वर्ल्ड सिनेमा, बंगाली पनोरमा, चिल्ड्रेन सेक्शन की भी फिल्में रहेंगी. इस वर्ष फिल्मोत्सव में अरबी देशों को फोकस कंट्री के रूप में रखा गया है. फिल्मोत्सव का थीम सांग नचिकेता व मौमिता द्वारा पेश किया जायेगा, जबकि थीम सांग की प्रथम दो लाइन स्वयं मुख्यमंत्री गायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें