संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के ऑटोनॉमस का भविष्य तय करने के लिए यूजीसी की टीम वीमेंस कॉलेज पहुंच रही है. यूजीसी की टीम के पहुंचने की जानकारी विवि की ओर से कॉलेज प्रबंधन को भी दे दी गयी है. 5 नवंबर को यूजीसी की टीम वीमेंस कॉलेज पहुंच रही है और इसी दिन से बीएड के साथ साथ बीटेक की परीक्षा शुरू हो रही है. वीमेंस कॉलेज में बीटेक का सेंटर नहीं दिया गया है लेकिन यहां बीएड का परीक्षा केंद्र बना दिया है. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सुमिता मुखर्जी ने परीक्षा केंद्र बदलने की वीसी से मांग की लेकिन बताया गया कि परीक्षा केंद्र नहीं बदल सकता है क्योंकि काफी पहले से ही परीक्षा केंद्र तय कर दिया गया है. प्रिंसिपल ने बताया कि परीक्षा केंद्र बने रहने की वजह से जांच के दौरान यूजीसी की टीम से कॉलेज की शिक्षिकाएं सही तरीके से बात भी नहीं कर पायेंगी. —–आरवीएस के विद्यार्थियों ने किया परीक्षा टालने की मांग आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के मेटलर्जी के विद्यार्थी शनिवार को विवि पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने परीक्षा नियंत्रक से परीक्षा कुछ दिनों के लिए टालने की मांग की. बताया गया कि उनका कोर्स पूरा नहीं हुआ है, लेकिन उनकी मांगे नहीं मानी गयी.
Advertisement
ऑटोनॉमस के लिए 5 को आयेगी यूजीसी की टीम
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के ऑटोनॉमस का भविष्य तय करने के लिए यूजीसी की टीम वीमेंस कॉलेज पहुंच रही है. यूजीसी की टीम के पहुंचने की जानकारी विवि की ओर से कॉलेज प्रबंधन को भी दे दी गयी है. 5 नवंबर को यूजीसी की टीम वीमेंस कॉलेज पहुंच रही है और इसी दिन से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement