फोटो मनमोहन लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर केरला पब्लिक स्कूल, मानगो में स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को छात्र जीवन से जुड़ी कई रोचक बातें बतायी. कहा कि पढ़ाई हमेशा इस तरह की होनी चाहिए, जिससे न सिर्फ किताबी ज्ञान सीखी जा सके बल्कि ऐसे ज्ञान पर भी खास रूप से जोर दिया जाये जो जीवन में एक अच्छा इनसान को बनाये. इससे पूर्व स्कूल की प्रिंसिपल अलका सिन्हा ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया. इस दौरान उन्होंने जहां साल भर में हासिल किये गये कार्य के बारे में बताया, वहीं उन्होंने अगले एक साल के लिए अपने लक्ष्य से भी सबों को अवगत कराया. इस मौके पर पीएन मेनन रोलिंग ट्रॉफी स्कूल में सर्वाधिक 94 फीसदी अंक हासिल करने वाले मो फरीउद्दीन को दिया गया. इसके साथ ही परविंदर कौर को पीएन मेनन रोलिंग अवॉर्ड दिया गया. उसे हिंदी, इतिहास, भूगोल, गणित विज्ञान में 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल हुए थे. इधर, स्कूल में सबसे ज्यादा अंगरेजी में अंक हासिल करने वाली मुमा रिफत को सुमित्रा मेनन अवार्ड दिया गया. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया जिसका हर किसी ने लुत्फ लिया.
Advertisement
मो उरीउद्दीन को पीएन मेनन रोलिंग ट्रॉफी
फोटो मनमोहन लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर केरला पब्लिक स्कूल, मानगो में स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को छात्र जीवन से जुड़ी कई रोचक बातें बतायी. कहा कि पढ़ाई हमेशा इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement