11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे कॉलोनी से हटेगा अतिक्रमण

– जीएम ने लिखा डीआरएम को पत्र – डीआरएम ने भेजा सीनियर डीइइ सहित अन्य पदाधिकारियों को पत्र – सोमवार को होगा सर्वे व फोटोग्राफी संवाददाता, जमशेदपुर टाटानगर स्टेशन के आस-पास की रेलवे कॉलोनियों से अतिक्रमण हटाया जायेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम राधेश्याम ने कॉलोनियों के आसपास के अतिक्रमण कारियों को हटाने का आदेश […]

– जीएम ने लिखा डीआरएम को पत्र – डीआरएम ने भेजा सीनियर डीइइ सहित अन्य पदाधिकारियों को पत्र – सोमवार को होगा सर्वे व फोटोग्राफी संवाददाता, जमशेदपुर टाटानगर स्टेशन के आस-पास की रेलवे कॉलोनियों से अतिक्रमण हटाया जायेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम राधेश्याम ने कॉलोनियों के आसपास के अतिक्रमण कारियों को हटाने का आदेश दिया है. इसके लिए उन्होंने चक्रधरपुर के डीआरएम राजीव अग्रवाल को पत्र लिखा है. जीएम के आदेश आते ही डीआरएम राजीव अग्रवाल ने शनिवार को टाटानगर के सीनियर डीइइ अभिमन्यु सेठ, एइएन-1 व अन्य अधिकारियों को पत्र भेजा है. पत्र मिलने के बाद सीनियर डीइइ ने शनिवार को अपने कार्यालय में बैठक की जिसमंे आइओडब्ल्यू और कमेटी के सभी अधिकारियों को बुलाया गया था. उपस्थित पदाधिकारियों ने सोमवार को रेलवे कॉलोनियों का सर्वे व फोटोग्राफी का काम शुरू करने का निर्णय लिया. 15 दिनों के अंदर सर्वे का काम पूरा कर इसकी रिपोर्ट डीआरएम को भेजा जायेगा. डीआरएम अपने स्तर से इसे जीएम के पास भेजेंगे. उसके बाद ही अतिक्रमण हटाया जायेगा. इस बैठक में सर्वे के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया है. कहां है अतिक्रमण लोको कॉलोनी, कैरेज कॉलोनी, ट्रैफिक कॉलोनी, बागबेड़ा लाल बिल्डिंग, मेडिकल कॉलोनी, गोलपहाड़ी रेलवे कॉलोनी, साउथ सेटलमेंट कॉलोनी, मकदमपुर आदि. सर्वे के लिए बनी कमेटी रेलवे की ओर से अतिक्र मण हटाओ अभियान चलाने के लिये कमेटी बनाया गया है. जिसमें टाटानगर के एइएन-1, एइ टाटानगर, एएससी टाटानगर(आरपीएफ), सीनियर डीइइ सहित अन्य लोगों को शामिल किया गया है. सर्वे के बाद सभी कॉलोनियों को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें