लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर टेल्को स्थित गुलमोहर स्कूल की ओर से गुलोत्सव 2014 का आयोजन किया जा रहा है. टेल्को सबुज कल्याण संघ में आयोजित गुलोत्सव का शनिवार को समापन कर दिया गया. शनिवार को स्कूल के सीनियर सेक्शन के बच्चों ने डांस, ड्रामा, मिमिकरी, बैंड और फैशन शो के जरिये अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस दौरान मिमिकरी में जहां नाना पाटेकर और लालू प्रसाद यादव की मिमिकरी को जहां सबसे ज्यादा पसंद किया गया, वहीं बच्चों ने कैटवॉक कर सबों को मदहोश कर दिया. अंतिम रूप से नौवीं की छात्रा आस्था सरकार को मिस गुलोत्सव जबकि दसवीं के छात्र शौविक को मिस्टर गुलोत्सव का खिताब दिया गया. अन्य सभी प्रतियोगिता का खिताब स्कूल में असेंबली में दिये जाने की बात कही गयी. प्रिंसिपल सुनिता सिन्हा ने कहा कि यह स्कूल का एनुअल फेस्ट है जिसमें स्कूल के 100 फीसदी छात्र-छात्राओं को शामिल कराने का प्रयास किया जाता है, ताकि उनकी प्रतिभा निखर सके. पूरे आयोजन का जिम्मा स्कूल की बारहवीं के बच्चों पर था. इसमें नौवीं, दसवीं और ग्यारहवीं के बच्चों ने हिस्सा लिया.
Advertisement
आस्था मिस व शौविक बने मिस्टर गुलोत्सव
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर टेल्को स्थित गुलमोहर स्कूल की ओर से गुलोत्सव 2014 का आयोजन किया जा रहा है. टेल्को सबुज कल्याण संघ में आयोजित गुलोत्सव का शनिवार को समापन कर दिया गया. शनिवार को स्कूल के सीनियर सेक्शन के बच्चों ने डांस, ड्रामा, मिमिकरी, बैंड और फैशन शो के जरिये अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement