Advertisement
मोदी सरकार बड़े पैमाने पर मनायेगी नेहरू की 125वीं जयंती
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संकेत दिया कि सरकार बाल स्वच्छता वर्ष के आयोजन सहित अनेक उपायों के जरिये ‘चाचा नेहरू’ के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस साल जवाहरलाल नेहरू की 125वीं जयंती बड़े पैमाने पर मनायेगी. दिवंगत कांग्रेसी नेता की जयंती पर देश भर के स्कूलों में 14 से […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संकेत दिया कि सरकार बाल स्वच्छता वर्ष के आयोजन सहित अनेक उपायों के जरिये ‘चाचा नेहरू’ के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस साल जवाहरलाल नेहरू की 125वीं जयंती बड़े पैमाने पर मनायेगी. दिवंगत कांग्रेसी नेता की जयंती पर देश भर के स्कूलों में 14 से 19 नवंबर के बीच ‘‘बाल स्वच्छता मिशन’’ का आयोजन तथा पंडित नेहरू पर एक स्मारक सिक्का जारी कर जयंती को विशाल पैमाने पर मनाया जाएगा.
जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयंती के आयोजन के लिए हाल ही में पुनर्गठित राष्ट्रीय समिति की प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का फैसला किया गया. इस सरकारी समिति का गठन मूल रूप से मनमोहन सिंह सरकार द्वारा किया गया था, जिसमें कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी भी शामिल थीं. इस समिति का कुछ दिन पहले पुनर्गठन किया गया, लेकिन गांधी परिवार से इसमें किसी को शामिल नहीं किया गया जिससे विवाद पैदा हो गया था.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने हालांकि तर्क दिया कि सोनिया गांधी ने खुद ही मई में इस समिति से अलग होने का फैसला किया था. बैठक में मोदी ने कहा कि जयंती के अवसर का इस्तेमाल युवा पीढ़ी के बीच ‘‘चाचा नेहरू’’ के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके जीवन एवं कार्यो से प्रेरणा लेने के लिए किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी. मोदी ने समिति के सदस्यों से कार्यक्रमों की एक स्पष्ट रूपरेखा तैयार करने को कहने के साथ ही उम्मीद जतायी कि पूरी गतिविधियां इस प्रकार संचालित की जाएं कि आम आदमी इस समारोह का हिस्सा बने.
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि ‘‘बच्चों के बीच वैज्ञानिक सोच को विकसित करना’’ समारोहों का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए. बयान में यह जानकारी दी गयी है. इसके साथ ही मोदी ने इन कार्यक्रमों तथा अन्य संबंधित विषयों पर सुझाव भी आमंत्रित किए हैं. विभिन्न सदस्यों ने प्रधानमंत्री द्वारा उल्लिखित लक्ष्यों की सराहना की और अपने व्यापक विचार पेश करने के साथ ही एजेंडे पर सकारात्मक सुझाव दिए. मोदी ने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली कार्यकारी समिति सुझावों की समीक्षा करेगी. यह समिति वर्ष भर के लिए कार्य योजना का खाका तैयार करेगी. राजनाथ के अलावा बैठक में केंद्रीय मंत्रियों अरुण जेटली, स्मृति ईरानी, श्रीपद नाइक और प्रकाश जावडेकर ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement