आज बॉलीवुड की ऐश ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्मदिन है. आज ऐश ने अपने जीवन के 41 साल पूरे कर लिये हैं. हालांकि अब ऐश्वर्या बॉलीवुड में उतनी व्यस्त नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. उनके सौंदर्य का जादू आज भी बरकरार है.
ऐश्वर्या ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 1997 में इरुवर तमिल फिल्म से किया था. इस फिल्म के निर्देशक मणिरत्नम थे. उसके बाद 1998 में ऐश ने जींस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा. लेकिन उन्हें सफलता मिली संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम से.
इस फिल्म के बाद तो ऐश्वर्या की बॉलीवुड में जबरदस्त डिमांड बढ़ गयी. फिर तो देवदास, गुरु, मोहब्बतें, ताल और धूम-2 जैसी हिट फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में शामिल कर दिया. ऐश को बॉलीवुड की सबसे महंगी हीरोइन का खिताब भी मिल चुका है. बॉलीवुड में दस्तक देने से पहले ही ऐश के हुस्न के चर्चे आम थे. उन्होंने 1994 में मिस इंडिया का खिताब जीता और रनरअप रहीं थीं.
वहीं इसी वर्ष उन्होंने मिस वर्ल्ड का भी खिताब अपने नाम किया था. टाइम्स पत्रिका ने ऐश को अपने फं्रट पेज पर भी जगह दी है. फिलहाल ऐश अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त हैं. ऐश बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बहू हैं. उन्होंने अभिषेक बच्चन से वर्ष 2007 में विवाह किया है. उनकी एक खूबसूरत सी बेटी आराध्या भी है, जो अब तीन वर्ष की हो चुकी है.
हालांकि ऐश ने अभी बॉलीवुड को अलविदा नहीं किया है, लेकिन उनकी फिल्में कम ही आ रही हैं. वे आजकल प्रेस्टिज के विज्ञापन में अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ दिखायी दे रही हैं. कान फिल्म फेस्टिवल में भी उनका जलवा दिखता है. तो हमारी तरफ से भी ऐश्वर्या को जन्मदिन की बधाई .
Advertisement
41 की हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन
आज बॉलीवुड की ऐश ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्मदिन है. आज ऐश ने अपने जीवन के 41 साल पूरे कर लिये हैं. हालांकि अब ऐश्वर्या बॉलीवुड में उतनी व्यस्त नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. उनके सौंदर्य का जादू आज भी बरकरार है. ऐश्वर्या ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement