मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना का रिश्ता अब एक नया रूप ले रहा है. चुनाव पूर्व उनके बीच जो अलगाव हुआ था वह अब समाप्त सा प्रतीत हो रहा है. कल नये मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में जब उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी के साथ पहुंचे, तो ऐसा लगा कि अब सब कुछ ठीक हो गया है.
लेकिन अभी बातचीत का सिलसिला जारी है. शिवसेना सरकार में शामिल होगी या नहीं इस बात को अगर दरकिनार भी कर दिया जाये, तो आज एक महत्वपूर्ण बात हुई है. शिवसेना ने महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को आगाह किया कि वह लोगों को हल्के तौर पर न लें और सलाह दी कि वह आम आदमी की उम्मीदों को पूरा करें.
आप लोगों को हल्के तौर पर नहीं नहीं ले सकते. जब आप गलती करेंगे तो उनके पास आपके कान खींचने की ताकत है. शिवसेना ने भगवा दलों के मध्य पुनर्मिलन के संकेतों के बीच कहा कि यह पहला पाठ है जो नयी सरकार को सीखना होगा.