19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चितरंजन व जोड़ामो में रेल कार्य को लेकर रद्द रहेगी सात ट्रेनें

प्रतिनिधि, जसीडीह आसनसोल डिवीजन अंतर्गत चितरंजन स्टेशन में एनआइ व प्री-एनआइ तथा जोड़ामो में ओवरब्रीज कार्य को लेकर कई ट्रेनों को रद्द तथा कुछ के समय में परिवर्तन किया गया हैं. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चितरंजन स्टेशन पर दो नवंबर से नौ नवंबर तक पांच दिनों के लिए प्री-एनआइ कार्य तथा तीन […]

प्रतिनिधि, जसीडीह आसनसोल डिवीजन अंतर्गत चितरंजन स्टेशन में एनआइ व प्री-एनआइ तथा जोड़ामो में ओवरब्रीज कार्य को लेकर कई ट्रेनों को रद्द तथा कुछ के समय में परिवर्तन किया गया हैं. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चितरंजन स्टेशन पर दो नवंबर से नौ नवंबर तक पांच दिनों के लिए प्री-एनआइ कार्य तथा तीन दिनों के लिए एनआइ कार्य रेल प्रशासन द्वारा कराया जायेगा. वहीं जोड़ामो स्टेशन पर नौ नवंबर को ओवरब्रीज का कार्य किया जायेगा. इस कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया वहीं कुछ ट्रेनों को मार्ग में नियंत्रन किया गया हैं इन ट्रेनों को किया गया रद्द73539/73551 अंडाल-जसीडीह-दुमका पैसेंजर सात व आठ नवंबर को, 63567 आसनसोल-झाझा पैसेंजर सात व नौ नवंबर को, 08019 खड़गपुर-दुमका स्पेशल ट्रेन सात व आठ नवंबर को, 63561 आसनसोल-जसीडीह पैसेंजर नौ नवंबर को, 73552/73538 दुमका-जसीडीह-अंडाल पैसेंजर सात व आठ नवंबर को, 63568 झाझा-आसनसोल पैसेंजर सात व नौ नवंबर को तथा 08020 दुमका-खड़गपुर स्पेशल ट्रेन सात व आठ नवंबर को रद्द किया गया है.समय में परिवर्तन 53140 जसीडीह-कोलकाता पैसेंजर दो व चार नवंबर को डेढ़ घंटे व 12317 अकालतख्त एक्सप्रेस नौ नवंबर को सियालदह से 1:25 घंटे विलंब से खुलेगी.मार्ग में नियंत्रण13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस, 53131 सियालदह-मुजफ्फरपुर पैसेंजर, 18183/18184 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस, 13331 धनबाद-पटना इंटरिसटी एक्सप्रेस, 12304 पूर्वा एक्सप्रेस, 13008 तूफान एक्सप्रेस, 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 12318 अकालतख्त एक्सप्रेस तथा 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस को उक्त दिनों के दौरान मार्ग में 30 मिनट से 135 मिनट तक नियंत्रित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें