संवाददाता, जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं होने की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय से की गयी है. जमशेदपुर अभिभावक संघ की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय में संपर्क कर निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत की गयी थी. बताया गया था कि लॉटरी एक सॉफ्टवेयर के जरिये की जाती है, जिसे जिला शिक्षा अधीक्षक सह नोडल पदाधिकारी द्वारा जांच में अविश्वसनीय करार भी दिया जा चुका है, लेकिन फिर भी निजी स्कूल प्रबंधन उसी सॉफ्टवेयर के जरिये बच्चे के एडमिशन संबंधी लॉटरी करवाते हैं. इस लॉटरी में सारा कुछ पहले से तय रहने का भी आरोप लगाया गया है. इसके बाद पीएमओ से उक्त बातों को लिखित रूप से देने को कहा गया था. जिसके बाद अभिभावक संघ की ओर से चार अलग-अलग बिंदुओं पर निजी स्कूलों के एडमिशन सिस्टम की लिखित रूप से शिकायत की गयी है. इस शिकायत के आलोक में जांच तक जल्द ही कोई ठोस फैसला दिये जाने का आश्वासन दिया गया है. इससे संबंधित एक कॉपी शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक सह आरटीइ के नोडल पदाधिकारी को भी सौंप दिया गया है.
Advertisement
निजी स्कूलों के खिलाफ पीएमओ से शिकायत
संवाददाता, जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं होने की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय से की गयी है. जमशेदपुर अभिभावक संघ की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय में संपर्क कर निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत की गयी थी. बताया गया था कि लॉटरी एक सॉफ्टवेयर के जरिये की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement