संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के कन्वाई चालकों ने पक्ष में आये फैसले को लागू कराने को लेकर शनिवार को टाटा मोटर्स कंपनी परिसर स्थित ट्रांसपोर्ट ऑफिस में सुबह 11 बजे वार्ता होगी. वार्ता में डीएलसी के अलावा टाटा मोटर्स प्रबंधन की ओर से रंजीत धर, आरके दास ( एजीएम ) और कन्वाई चालक उपस्थित रहेंगे. इसकी जानकारी आजसू महानगर अध्यक्ष बाबर खान ने दी. इससे पूर्व शुक्रवार को त्रिपक्षीय वार्ता चुनाव आचार संहिता के कारण टाल दी गयी थी. हालांकि कन्वाई चालक और आजसू पार्टी के नेता पहुंचे हुए थे. वार्ता स्थगित किये जाने की सूचना पर आजसू महानगर अध्यक्ष बाबर खान, चंद्रगुप्त सिंह, दिनेश पांडेय, कृपाल सिंह, मो. सलीम ने कन्वाई चालकों के पक्ष को एसडीओ प्रेम रंजन के समक्ष रखा. इससे पूर्व वार्ता में शामिल होने के लिए टाटा मोटर्स की ओर से रंजीत धर, टीटीएस की ओर से महेश शरण एसडीओ कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन वार्ता स्थगित कर दी गयी. इधर कन्वाई चालकों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा.
Advertisement
आज कंपनी परिसर में होगी कन्वाई चालकों की वार्ता (फोटो हैरी -2)
संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के कन्वाई चालकों ने पक्ष में आये फैसले को लागू कराने को लेकर शनिवार को टाटा मोटर्स कंपनी परिसर स्थित ट्रांसपोर्ट ऑफिस में सुबह 11 बजे वार्ता होगी. वार्ता में डीएलसी के अलावा टाटा मोटर्स प्रबंधन की ओर से रंजीत धर, आरके दास ( एजीएम ) और कन्वाई चालक उपस्थित रहेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement