31आर-एम-प्रभात फेरी में शामिल सिख श्रद्धालु.सातवें दिन भी निकली रामगढ़ गुरुद्वारा से प्रभात फेरीरामगढ़. श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर शुक्रवार को लगातार सातवें दिन रामगढ़ गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें शामिल श्रद्धालु सुभाष चौक होते हुए न्यू शांति सिनेमा के समक्ष हरविंदर सिंह सैनी के आवास पर पहुंचे. यहां श्री सैनी द्वारा निशान साहिब पर माल्यार्पण कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से मणि सिंह छाबड़ा ने हरविंदर सिंह सैनी को सरोपा प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया. प्रभात फेरी में गुरुद्वारा प्रधान सरदार रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव सरदार जगजीत सिंह सैनी, सरदार अवतार सिंह सैनी, सरदार पप्पू जस्सल, सरदार जसविंदर सिंह छाबड़ा, कुलवंत सिंह मारवा, सुरजीत सिंह छाबड़ा, जसवंत सिंह बीरा, हरपाल सिंह अरोरा, परमजीत सिंह चमन, जसपाल सिंह अरोरा, मंजीत सिंह भुसरी, गुरमीत पलाहा, निरंजन सिंह, दौलत सिंह, रहविंद सिंह सोनी, लवली गांधी, कनिका सोनी, पम्मी गांधी, निक्की लांबा, सीमा कोहली, बलविंदर कौर छाबड़ा, स्वीटी सोनी, जसप्रीत कौर जौली, जसप्रीत कौर सोनी, पम्मी कालरा, परमजीत कौर भुसरी, रंजू अरोरा, कोमल सोनी, विक्की लांबा, रंजीत कौर पवार, मनराज पलाहा, रज्जी छाबड़ा समेत काफी संख्या में धर्मावलंबी शामिल थे.
धन नानक तेरी वडी कमाई…
31आर-एम-प्रभात फेरी में शामिल सिख श्रद्धालु.सातवें दिन भी निकली रामगढ़ गुरुद्वारा से प्रभात फेरीरामगढ़. श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर शुक्रवार को लगातार सातवें दिन रामगढ़ गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें शामिल श्रद्धालु सुभाष चौक होते हुए न्यू शांति सिनेमा के समक्ष हरविंदर सिंह सैनी के आवास पर पहुंचे. यहां श्री सैनी द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement